घर में पड़े टमाटर से कैसे उगाएं टमाटर का पौधा, जानें सबसे आसान तरीका!

www.organicbazar.net

टमाटर हर घर के किचन के ऐसे इंग्रीडिएंट्स है जिसकी जरूरत हर खाने में पड़ती है।

टमाटर तो इन दिनों काफी महंगा हो रहे है ऐसे में आप इन्हे घर पर ही क्यों नहीं उगाते। 

घर में पड़े या फ्रिज में रखे टमाटरों की मदद से आप गमलों में कई पौधे उगा सकते हैं।

वैसे तो टमाटर के पौधों को साल भर किसी भी महीने में लगा सकते हैं, लेकिन अच्छा रिजल्ट के लिए इसे जून-जुलाई में लगा सकते हैं।

टमाटर कब लगाएं:

सबसे पहला स्टेप में आप लाल टमाटर का इस्तेमाल करें और बीजों को निकाल कर सुखा लें।

पहला स्टेप:

अब आपको टमाटर के बीज बोने के लिए मिट्टी तैयार करनी है, जिसमें सामान्य मिट्टी, 10% कोकोपीट, 20% वर्मीकम्पोस्ट, 10% गोबर की खाद मिला लें.

दूसरा स्टेप:

– अब इस पौधें को लगाने के लिए 12 बाई 12 इंच के ग्रो बैग या इससे बड़े गमले की जरूरत होती है।

तीसरा स्टेप:

इस चरण में आपको टमाटर के बीज को मिट्टी में 1.5 इंच की गहराई पर डालना होगा।

चौथा स्टेप:

इसे सही तापमान देना भी जरूरी है, इसके लिए सही तापमान  21-27 डिग्री का है।

पांचवा स्टेप:

टमाटर का पौधा धूप के अभाव में खराब हो सकता है, इसलिए ध्यान रखे कि पौधे को रोजाना 6-8 घंटे की धूप मिले।

छठवां स्टेप:

टमाटर के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट खाद का प्रयोग करें।

सातवां स्टेप:

टमाटर के पौधों को कीटों से बचाने के लिए आप पौधों पर नीम तेल या उपयुक्त कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं।

आठवां स्टेप: