www.organicbazar.net
Om Thakur
गुलाब को कलम के द्वारा उगाने की विधि?
गुलाब एक बेहतरीन सुगन्धित एवं मनमोहक पुष्पीय पौधा है, जिसे फूलों का राजा भी कहा जाता है। इसकी अधिक मात्रा में व्यावसायिक तौर पर खेती भी की जाती है।
गुलाब एक बेहद खुबसूरत फ्लावर है, जिसके पौधे को आप घर पर गमले में आसानी से लगा सकते हैं। इस स्टोरी में हम जानेंगे कि हम इस सुगन्धित और मनमोहक फूल वाले गुलाब के पौधे को गमला में कैसे उगा सकते हैं?
गुलाब उगाने की सामग्री !
उत्तम किस्म के बीज या कलम (कटिंग)
गमला या ग्रो बैग
आर्गेनिक खाद
पानी
मिट्टी
गमला या ग्रो बैग में मिट्टी लें
आप गुलाब के बीज या कलम से पौधा ग्रो करने के लिए 18 x 18, 24 x 24 इंच या अपनी सुविधा के अनुसार गमले या ग्रो बैग को चुन सकते हैं। आप इसमें मिट्टी भरकर, नमी के लिए पानी का छिडकाव करें।
बीज या कलम
गुलाब को उगाने के लिए आप अच्छी क्वालिटी के सीड लें या कटिंग कलम से भी पौधा तैयार किया जा सकता है। आप गुलाब की 2 से 3 कलम जो लगभग 6 से 7 इंच की होनी चाहिए, इनको ग्रो बैग में भरी हुई मिट्टी के अंदर 2 से 3 इंच की गहराई में लगाये और फिर पानी का छिडकाव करें।
अंकुरण
गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में गुलाब की कलम लगाने के बाद लगभग 20 से 25 दिनों में जड़ें विकसित हो जाती हैं।
पानी की आवश्यकता
गुलाब के पौधे को सुबह-शाम पानी देना चाहिए, किन्तु ध्यान रखें की पौधे में ज्यादा जल-भराव न हो पाए।
गुलाब के पौधे के लिए खाद!
गुलाब के पौधे के विकास के लिए एवं अधिक से अधिक फूल पौधे पर लेने के लिए आप नाइट्रोजन एवं पोटेशियम युक्त खाद का उपयोग करें। जैविक खाद के रूप में आप पुरानी गोबर की खाद, बोनमील, मस्टर्ड केक और नीम केक का उपयोग कर सकते हैं।
उचित धूप
गुलाब के पौधे को ग्रो करने के लिए फुल सनलाइट की जरूरत होती है, इसे कम से कम 3 से 5 घंटे की धूप मिलना चाहिए।
कीटों से सुरक्षा
गुलाब के पोधे को कीटों से बचाव के लिए आप नीम तेल का उपयोग कर सकते हैं।
देखभाल कैसे करें?
सुबह और शाम समय पर पानी दें
पौधे की बढ़ी हुई टहनियों को छांट दें, इससे पौधे में अधिक फूल आयेंगे!
महीने में 1-2 बार आर्गेनिक खाद का प्रयोग करें!