www.organicbazar.net
Om Thakur
मोंगरा को घर पर गमले में कैसे लगायें?
मोगरा एक सुगन्धित एवं खुबसूरत फ्लावर है, जिसे आप घर में आसानी से लगा सकते हैं। आईये जानते हैं कि हम इस सुगन्धित और मनमोहक फूल वाले मोगरा के पौधे को गमला में कैसे उगा सकते हैं?
मोगरा उगाने की सामग्री !
उत्तम किस्म के बीज या कलम (कटिंग)
गमला या ग्रो बैग
आर्गेनिक खाद
पानी
मिट्टी
गमला या ग्रो बैग में मिट्टी लें
आप मोगरा के बीज या कलम से पौधा ग्रो करने के लिए 18 x 18, 24 x 24 इंच या अपनी सुविधा के अनुसार गमले या ग्रो बैग को चुन सकते हैं। आप इसमें मिट्टी भरकर, नमी के लिए पानी का छिडकाव करें।
बीज या कलम
मोगरा को उगाने के लिए आप अच्छी क्वालिटी के सीड लें या कटिंग कलम से भी पौधा तैयार किया जा सकता है। आप मोगरे की 7 से 8 कलम जो लगभग 6 से 7 इंच की होनी चाहिए, इनको ग्रो बैग में भरी हुई मिट्टी के अंदर 2 से 3 इंच की गहराई में लगाये और फिर पानी का छिडकाव करें।
अंकुरण
गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में मोगरा की कलम लगाने के बाद लगभग ४५ से ६० दिनों में जड़ें विकसित हो जाती हैं।
पानी की आवश्यकता
मोगरा के पौधे को सुबह-शाम पानी देना चाहिए, किन्तु ध्यान रखें की पौधे में ज्यादा जल-भराव न हो पाए।
मोगरा के पौधे के लिए खाद
मोगरा के पौधे के विकास के लिए आप नाइट्रोजन एवं पोटेशियम युक्त खाद का उपयोग करें। जैविक खाद के रूप में आप पुरानी गोबर की खाद, बोनमील, मस्टर्ड केक और नीम केक का उपयोग कर सकते हैं।
उचित धूप
मोगरा के पौधे को ग्रो करने के लिए फुल सनलाइट की जरूरत होती है, इसे कम से कम 5 से 6 घंटे की धूप मिलना चाहिए।
कीटों से सुरक्षा
मोगरे के पोधे में वैसे तो बीमारी नहीं लगती है , लेकिन इसमें टरमाइट लगने की आशंका रहती है, जो पौधे के लिए नुकसानदायक होता है। इसके लिए आप नीम तेल का उपयोग कर सकते हैं।
देखभाल कैसे करें?
सुबह और शाम समय पर पानी दें
पौधा जब 1 से 2 साल का हो जाये तो उसकी बढ़ी हुई टहनियों को छांट दें, इससे पौधे में अधिक फूल आयेंगे!
साल में 3 बार आर्गेनिक खाद का प्रयोग करें!