www.organicbazar.net

Om Thakur

घर पर हाइड्रोपोनिक लेट्यूस कैसे उगाएँ?

किसी भी पौधे को ग्रो करने के लिए मिट्टी की आवश्यकता होती है, लेकिन हाइड्रोपोनिक विधि में आप लेट्यूस और अन्य प्लांट को बगैर मिट्टी के प्रयोग से आसानी से उगा सकते हैं।

हाइड्रोपोनिक्स मेथड आम नहीं है, बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते हैं परन्तु धीरे-धीरे यह प्रणाली लोकप्रिय होती जा रही है। इस स्टोरी में आप जानेंगे कि घर पर हाइड्रोपोनिक लेट्यूस कैसे लगाए एवं हाइड्रोपोनिक्स मेथड क्या होती है:

हाइड्रोपोनिक पौधे क्या है?

हाइड्रोपोनिक प्लांट्स वो होते है जिन्हें मिट्टी के उपयोग के बिना पोषक तत्व युक्त पानी के घोल में उगाया जाता है। फूल, हर्ब्स और सब्जियों के पौधों को हाइड्रोपोनिक विधि के माध्यम से लगाया जा सकता है। इस मेथड में पोषक तत्वों से भरपूर घोल, ऑक्सीजन और पानी की आपूर्ति की जाती है। यह सिस्टम पौधों के तेजी से विकास, अधिक पैदावार, अच्छी गुणवत्ता को बढ़ावा देता है।

लेट्यूस के लिए बेस्ट हाइड्रोपोनिक सेटअप

घर पर सलाद के पत्तो अर्थात लेट्यूस को उगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दो तकनीक है, जिनमें शामिल हैं:

डीप वाटर कल्चर या फ्लोटिंग राफ्ट तकनीक

न्यूट्रिएंट फिल्म तकनीक

डीप वाटर कल्चर या फ्लोटिंग राफ्ट तकनीक

यह हाइड्रोपोनिक्स की वह तकनीक है जिसमें पौधों को राफ्ट या प्लेटफॉर्म पर छेद में रखा जाता है जिससे उनकी जड़ें पानी में लटक जाती है और नीचे पोषक तत्व और पानी के घोल में जड़े डूबी रहती हैं।

फ्लोटिंग राफ्ट तकनीक का सेटअप

इस तकनीक के चार अलग-अलग सेटअप है:

ट्रेडिशनल मेथड

बबलपोनिक्स मेथड

रिसर्कुलेटिंग डीप वाटर कल्चर मेथड

क्रेटकी मेथड

फ्लोटिंग राफ्ट तकनीक का सेटअप

इन चार विधि में सबसे अच्छी और आसान ट्रेडिशनल मेथड है, इस सेटअप के लिए आपको निम्न कम्पोनेन्ट की आवश्यकता होगी:

एक निचला जलाशय

पाइपिंग के साथ वायु और पानी पम्प

एयर स्टोन्स और एक पीएच किट

नेट पॉट और पौधा लगाने के लिए उपयुक्त मीडियम

न्यूट्रिएंट फिल्म तकनीक

यह एक ऐसी तकनीक है जहाँ पौधों की जड़ों को अलग-अलग चैनलों में उजागर (exposed) किया जाता है। इस मेथड में जड़ें लटकी होती है और पोषक तत्व उनके ऊपर प्रवाहित होते हैं या बहते है। यह स्ट्रक्चर एक साथ कई पौधों को समर्थन देता है और वर्टिकल गार्डन के लिए आदर्श विकल्प है।

न्यूट्रिएंट फिल्म तकनीक का सेटअप

न्यूट्रिएंट फिल्म तकनीक के सेटअप के लिए आवश्यक सामग्री निम्न है:

पौधों के लिए उपयुक्त कंटेनर

ग्रोविंग चैनल्स

एक पानी पम्प और पाइप

एक निचला जलाशय संरचना

आवश्यक पोषक तत्व युक्त घोल

दी गयी विधि में आवश्यक सामग्री स्थापित करने के बाद पौधों को रखा जाता है फिर नीचे जलाशय (reservoir) से पोषक तत्व के घोल को पंप करने पर, घोल पौधों की जड़ों के सबसे निचले हिस्से में तेजी से प्रवाहित होता है और जलाशय में वापस चला जाता है। यह प्रोसेस लगातार चलता रहता है।

हाइड्रोपोनिक विधि से उगने वाले लेट्यूस

बीज लगाने के 30-40 दिन के अंदर आपको बीज उगते हुए दिखाई देने लगेगें। गमले को काली मिर्च के अंकुरण के समय ऐसी जगह पर रखें जहाँ उसे आंशिक धूप मिल सके।

हाइड्रोपोनिक विधि से उगने वाले लेट्यूस

बटरहेड लेट्यूस (butterhead lettuce)

लोस लीफ लेट्यूस (loose leaf lettuce)

रोमेन लेट्यूस के बीज खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें!

आवश्यक तापमान

लेट्यूस एक ठंड के मौसम की सब्जी है तथा 45 से 70 डिग्री फारेनहाइट (10-21 °C) तापमान में अच्छी तरह ग्रो होती है, इसके अलावा गर्म दिन और ठंडी राते लेट्यूस उगाने के लिए बेस्ट समय है।

उगाने के लिए प्रकाश

लेट्यूस को हाइड्रोपोनिक विधि से उगाने के लिए अधिक समय तक तथा काफी तीव्र प्रकाश की आवश्यकता नहीं होती है, आप लेट्यूस के पौधों को प्रतिदिन 10-12 घंटे का प्रकाश जरूर दें, यदि आप घर के अन्दर अर्थात इंडोर हाइड्रोपोनिक सेटअप करते हैं, तो ग्रो लाइट (grow light) का चुनाव कर सकते हैं।

आवश्यक पानी

घर पर हाइड्रोपोनिक विधि से लगे लेट्यूस की बेहतर ग्रोथ के लिए हर 2 या 3 सप्ताह में पोषक तत्व घोल को पूरी तरह बदलना होगा।

हाइड्रोपोनिक मेथड से लेट्यूस कैसे लगाएं?

बेसमेंट, बालकनी, गैरेज या खुली इनडोर जगह सेटअप रखने के लिए आदर्श स्थान है।

जिस तकनीक से आप हाइड्रोपोनिक लेट्यूस उगा रहे हैं उससे संबंधित उपकरणों की व्यवस्था करें।

इसके बीजों को अंकुरित करने के लिए आप कोको पीट या रॉकवूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बीजों को लगाने के बाद अपने ग्रोइंग मीडियम को 3-4 दिनों के लिए अंधेरे में रखें, फिर इसे पर्याप्त रोशनी दें।

लेट्यूस के बीज अंकुरित होने के बाद लगभग 6 इंच के पौधों को अपने पसंद के हाइड्रोपोनिक मीडियम में स्थानांतरित करें।

प्रत्यारोपित कैसे करें?

लेट्यूस को प्रत्यारोपित करते समय यह ध्यान रखें कि पौधों की जड़ो को कोई नुकसान न हो तथा सावधानीपूर्वक पौधों को ग्रोइंग मीडियम से बाहर निकालें। पौधों की जड़ों को अपनी उँगलियों से बहुत धीरे से ढीला करें, इसके बाद प्रत्येक पौधों को कंटेनर में रखें तथा जड़ों को नीचे पोषक तत्व के घोल में लटकाएं।

हार्वेस्टिंग टाइम

हाइड्रोपोनिक सेटअप के द्वारा लगाए गए लेट्यूस की कटाई 6 से 8 सप्ताह में कर सकते हैं