Brush Stroke

ग्रो बैग में कैसे उगाए फ्रेंच बीन्स !

samiksha tiwari 

www.organicbazar.net

फ्रेंच बीन्स को आमतौर पर स्ट्रिंग बीन्स ,स्नैप बीन्स और स्नैप्स के रूप में जाना जाता है और इसे गमले में उगाना है बहुत आसान।

जाने कैसे उगाए  ; 

फ्रेंच बीन्स के बीजों को आप जनवरी-फरवरी और जुलाई-सितंबर के महीने में गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं।

बीज 

अगर आप टेरेस गार्डन में फ्रेंच बीन्स को उगा रहे है तो आपको १२x 12 इंच की ग्रो बैग में लगान सबसे बेस्ट होगा हैं।

ग्रो बैग 

फ्रेंच बीन्स के बीज को लगाने के लिए मिट्टी तैयार करने की आवश्यकता होती है,50% मिट्टी लें,  40% गोबर की खाद,  10% रेत  थोड़ी मात्रा में नीम खली इन सब को मिला ले।

मिट्टी 

फ्रेंच बीन्स को उगाने के लिए आप अच्छी क्वालिटी के फ्रेंच बीन्स के सीड लें। बीजों को लगभग 0.5-1 inch की गहराई में लगाएं।

 सीडलिंग ट्रे 

 बीजों के जर्मिनेट होने तक मिट्टी में पानी देकर इसकी नमी को हमेशा बनाएं रखें, लेकिन ओवरवाटरिंग से बचें।

 पानी 

फ्रेंच बीन्स को ग्रो करने के लिए फुल सनलाइट की जरूरत होती है, इसे कम से कम 6-8 घंटे की धूप मिलना चाहिए।

सूर्य प्रकाश  

इसके पौधों को 25-30 दिन का होने के बाद मिट्टी में जैविक खाद जरूर मिलाएं।

जैविक खाद   

यह एक बेल वाला पौधा है, इसलिए इसकी सपोर्ट के लिए आप एक जाली (क्रीपर नेट) या किसी लकड़ी का सहारा जरूर दें।

क्रीपेर नेट    

गमले की मिट्टी में बीज लगाने के बाद लगभग 45 से 65 दिन बाद फ्रेंच बीन्स हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है।

हार्वेस्ट 

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !