www.organicbazar.net
आप यह तो जानते हैं कि धनिया का पौधा बेहद आसानी से उगाया जा सकता हैं.
इलेकिन क्या आप यह जानते हैं कि पानी में धनिया का पौधा कैसे उगाए जा सकता हैं।
कोरिएंडर नाम से पॉपुलर धनिया का पौधा हरी सब्जीयों और मसालों के रूप में यूज़ होता हैं।
धनिया का पौधा पानी में उगाने के लिए सबसे पहले अच्छी क्वालिटी वाले बीज होना जरुरी हैं।
पौधनिये के बीज बोने से पहले इन्हें 24 घंटे तक पानी में भिगोना जरूरी है.
कोरिएंडर प्लांट या धनिया को पानी में उगाने के लिए एक साफ कंटेनर का चयन करें।
कंटेनर का चयन करने के बाद इसे पानी से इतना भरें की बीज आसानी से डूबे रहें।
कंटेनर चुनने के बाद उसमें पानी भर दीजिए और भीगे हुए बीजों को कंटेनर में डाल दीजिए.
धनिया के पौधे को ऐसे स्थान पर रखे जहां सुबह के समय पर्याप्त धूप मिल सकें।
कंटेनर के पानी को 2-3 दिन में एक बार जरूर बदलें ताकि यह स्वच्छ और ऑक्सीजन युक्त रहे।
जब धनिये का पौधा थोड़ा बड़ा होने लगे तो समय-समय पर एनपीके और प्लांट ग्रोथ प्रमोटर फ़र्टिलाइज़र मिलाएं।