www.organicbazar.net
आमतौर पर बहुत से घरों में केले का पेड़ लगाकर पूजा की जाती है।
लेकिन आप गमले में केले के पेड़ को उगा कर उनसे केले के फल भी प्राप्त कर सकते हैं।
केला घर को हरा-भरा रखता है और इसके पत्ते सजावट और भोजन करने के भी काम आते हैं।
अगर आप गमले में केले का पौधा लगा रहे हैं तो आप केले की बौनी किस्म चुने।
केले के पौधे के अच्छे विकास के लिए कम से 18 x 18 इंच पॉट या ग्रो बैग की जरूरत होती है।
केले के पेड़ को उगाने के लिए रेतीली मिट्टी की आवश्यकता होती है, जो कार्बनिक कंपोस्ट से भरपूर हो
केला का पौधा ऐसे स्थान पर रखना चाहिए, जहां दिन के अधिकांश समय धूप पड़ती हो।
केले के पौधे को अच्छी तरह से ग्रो करने के लिए पर्याप्त नमी की जरूरत पड़ती है।
जब गमले में लगे केले के पेड़ पर फूल और फल आने लगे, तब इसमें NPK खाद डालें।
कंटेनर या गमले में केले के पेड़ पर लगे केले तैयार होने में 9 से 12 महीने का समय लगता है।