www.organicbazar.net
आखिर किसे अपने घरों में रंग-बिरंगे और खुशबूदार गुलाब के पौधे लगाना पसंद नहीं होगा?
हम चाहे किसी भी किस्म के गुलाब लगाएं, उनके खूबसूरती हमारा मन मोह ही लेती हैं।
कई बार तो सालो साल लगा गुलाब का पौधा पनपता ही नहीं है तो ऐसे में क्या करें?
दोस्तों अगर आप भी गुलाब में फूल न खिलने या पौधे के खराब हो जाने से परेशान हैं तो तुरंत ये काम करें।
गुलाब के पौधे के लिए मिट्टी हल्की रेतीली होनी चाहिए और इसमें कोकोपीट और वर्मीकम्पोस्ट मिला हो तो बेहतर होगा।
अगर आपके गुलाब के पौधे में फूल नहीं आ रहे या पौधा सूखा रहा है तो बोन मील, एनपीके या गोबर खाद का उपयोग करें।
सर्दी के दिनों में गुलाब के पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां उसे पूरे दिन धूप मिल सके।
गुलाब के पौधे की सूखी शाखाओं की छँटाई करें, जिससे नई वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।
गुलाब का पौधा एफिड से प्रभावित है तो आपको तुरंत जैविक कीटनाशक नीम तेल का छिड़काव करना चाहिए।