घर में रखी ये चीजें हैं पेड़-पौधों की ग्रोथ के लिए हैं वरदान!

www.organicbazar.net

बागवानी का शौकीन हर माली पेड़-पौधों के विकास के लिए कई तरीके अपनाता रहता है।

अगर आप अपने घर में कोई पौधा उगा रहे हैं तो उन्हें खास देखभाल की जरूरत होगी।

हम पौधों की वृद्धि के लिए कई तरह के उपाय अपनाते रहते हैं और फिर हमें कई तरह के कीटों और बीमारियों की समस्या देखने को मिलती है।

10 लीटर पानी में दो बड़े चम्मच एप्सम साल्ट घोलकर स्प्रे बोतल में भरकर टमाटर, मिर्च और बैंगन के पौधों पर छिड़काव करें।

एप्सम सॉल्ट:

यदि गर्मियों में छाछ को पानी में घोलकर पौधों पर छिड़का जाए तो उन्हें नमी, फफूंदी और सिकुड़न जैसी बीमारियों से राहत मिलती है।

छाछ या बटर मिल्क::

अगर आपने अभी नई कलम लगाई है तो गर्म पानी में शहद मिलाएं और ठंडा होने पर मिट्टी में मिला दें।

शहद का उपयोग:

साबुन के पानी का घोल किसी भी पेड़ के लिए एक उत्कृष्ट कीटनाशक के रूप में काम करता है।

सोप वॉटर: