ये हैं पौधों के लिए 7 घरेलू कीटनाशक!

www.organicbazar.net

पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक: यह तो आप जानते ही होंगे कि कीड़े हमारे गार्डन के पारिस्थितिकी तंत्र का एक प्रमुख हिस्सा होते हैं। 

अगर आप भी अपने गार्डन में ऐसे कीटों या कीड़ों का प्रकोप झेल रहें हैं, जो कि पौधों को नुकसान पहुंचा रहें हैं, तो ऐसे में आपके लिए गार्डन में कीटनाशकों का उपयोग करना जरुरी हो जाता है। 

अपने गार्डन के पौधे की पत्तियों के ऊपर और नीचे नीम के तेल का स्प्रे करने से कई कीटों को हटाने में मदद मिलेगी, जिसमें माइट्स, व्हाइटफ्लाई, एफिड्स, थ्रिप और मीलीबग्स शामिल हैं। 

नीम तेल स्प्रे

लहसुन भी पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक के रूप में काम करते हैं। यह आपके पौधों से एफिड्स, स्लग और कैरोट फ्लाई को दूर रखने में मदद करते हैं। 

लहसुन का पेस्ट:

सिरके का उपयोग हमारे किचन में कई तरह की डिश का स्वाद बढाने के लिए तो किया जाता है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इसका उपयोग आप एक घरेलू बग स्प्रे के रूप में भी कर सकते हैं।

सिरके

कीटनाशक साबुन स्प्रे एक ऐसा कीटनाशक है जिसके उपयोग पौधों को विभिन्न प्रकार के कीटों या कीड़ों के प्रकोप से बचाने के लिए उपचार के रूप में किया जाता है।

कीटनाशक साबुन

टमाटर की पत्तियों में एल्कलॉइड नामक एक यौगिक होता है जिसका उपयोग को आप एफिड्स और माइट्स जैसे कीटों को मारने के लिए कर सकते है। 

टमाटर की पत्तियों

लहसुन स्प्रे के जैसे ही मिर्च से भी प्राकृतिक कीटनाशक स्प्रे तैयार कर सकते हैं, जिसका उपयोग आप कई तरह के कीटों की रोकथाम के लिए कर सकते हैं।

मिर्च स्प्रे