Yellow Star
Yellow Star

क्या आपके पौधे पर भी एफिड्स लगे है, जाने बचाव के उपाय! 

samiksha tiwari www.organicbazar.net

एफिड बहुत ही छोटे-छोटे कीड़े होते हैं, जो पौधे की पत्तियों, फूलों और तने को प्रभावित करते हैं। ये कीट अपने भोजन के लिए पौधे की पत्तियों से रस चूसते हैं, जिसके कारण पौधे कमजोर होते जाते हैं, और धीरे-धीरे पौधे का विकास रुक जाता है

एफिड्स 

एफिड्स को पौधे से दूर करने के लिए नीम तेल का उपयोग कर सकते हैं। नीम तेल को पानी में मिलाकर पौधे पर स्प्रे करे इससे एफिड्स नष्ट हो जाते हैं।

एप्सम सॉल्ट घोंघा, एफिड्स जैसे कीटों को पौधों के पास आने से रोकने में मदद करता है। पानी में एप्सम साल्ट मिलाकर पौधों पर स्प्रे करें।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके भी आप अपने पौधों को एफिड्स से बचा सकते हैं। यह अन्य प्रकार की फंगल बिमारियों से भी पौधे की रक्षा करता हैं।

आप पानी की पतली तेज धारा से कीटों से प्रभावित पौधों को अच्छे से धोये और उन्हें सीधे धूप में रख दे

एफिड्स को पौधे से दूर करने के लिए आप पौधे के प्रभावित भागों को काट सकते हैं।

संक्रमित पौधों को अपने अन्य स्वस्थ पौधों से अलग रखें जिससे संक्रमित पौधे आपके स्वस्थ पौधे पर कोई नुकसान ना पहुंचा सके।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !