अमरूद के पेड़ पर आएंगे खूब फल, अपनाएं ये कारगर उपाय!

www.organicbazar.net

भला, मीठा अमरूद किसे पसंद नहीं है? अमरूद के पौधे अधिकतर लोगों के घरों में देखे जा सकते हैं। दरअसल, घर में अमरूद का पौधा लगाने के कुछ 2-3 साल बाद ही पौधा फल देने लगता है।

लेकिन कई बार अमरूद के पेड़ में बहुत सी समस्याएं देखने को मिलती है। जैसे अमरूद के पौधे में फल नहीं आ रहे हैं, या फल या फूल लगने के बाद झड़ जाते हैं या उनमें कीड़े लग जाना।

अमरूद के पेड़ को ज्यादा पानी देने से नुकसान हो सकता है। हफ्ते में 2 बार अच्छी तरह से पानी दें। 

ज्यादा पानी न दें:

अमरूद के पौधे से अधिक फल पाने के लिए सप्ताह में एक या दो बार कुछ इंच मिट्टी की गुड़ाई करनी चाहिए।

गुड़ाई करें:

अमरूद के पेड़ को स्वस्थ रखने और अधिक फल पाने के लिए उसे प्रतिदिन 6 घंटे सीधी धूप मिलनी चाहिए।

रोजाना 6 घंटे की धूप दिखाएँ:

तापमान का रखें ध्यान:

अमरूद के पेड़ की अच्छी ग्रोथ के लिए इष्टतम तापमान 23-26 डिग्री सेल्सियस है, इसलिए इसका विशेष ध्यान रखें।

अमरुद के पौधे में गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट, रॉक फास्फेट, पोटाश फर्टिलाइजर का उपयोग करें।

पौधे में खाद डालें:

अमरूद के फल-फूल झड़ने के कई कारण हैं, जैसे परागण न हो पाना, तापमान में बदलाव, ज्यादा पानी देना।

फल-फूल को झड़नें से रोकें

अक्सर अमरूद के पेड़ में चीटियां और फल मक्खी जैसे कीड़े लग जाते हैं,इन्हे रोकने के लिए नीम तेल का छिड़काव करें। 

कीड़े से छुटकारा पाएं: