www.organicbazar.net
जरा सोचिए, अगर किचन गार्डन से सब्जियों के साथ मसाले भी मिलें तो कितना अच्छा होगा। यह सुनने में जितना अच्छा लगता है, उतना ही आसान है इन मसलो को उगाना।
इन मसालों को आप बालकनी, छत या आंगन में आसानी से उगा सकते हैं. लेकिन दोस्तों ध्यान रखने वाली बात बस इतनी है कि आप धूप, पानी और थोड़ी सी सावधानी बरतें।
हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसके बिना रसोई अधूरी है आप इसे धूप वाली जगह पर आसानी से उगा सकते है।
सर्दियों में हम अदरक का इस्तेमाल खूब करते हैं तो क्यों न इस बार इसे अपने किचन गार्डन में जगह दें।
जीरा का स्वाद घर पर लेने के लिए आप 10 इंच के गमले में पौधा उगा सकते हैं.
दोस्तों बागवानी करने वाला हर व्यक्ति अपने घर में धनिया उगाता है,तो आप भी जरूर टॉय करें।
मिर्च हर खाने में तीखापन लाने का काम करती है, आप घर पर ही पड़ी सूखी मिर्च से नया पौधा तैयार कर सकते हैं।
इन सर्दियों में ताजी सरसों की पत्तियों का स्वाद पाने के लिए आप इन्हें गमलों में उगा सकते हैं।
लहसुन जैसे मसाले वाले के पौधे को बड़े आसानी से सर्दियों में उगाया जा सकता है।