उगाएं रैननकुलस के बेहतरीन फ्लावर को होम गार्डन में!

samiksha tiwari  www.organicbazar.net

रैननकुलस, जिसे बटरकप भी कहा जाता है, यह एक बेहतरीन फ्लावर प्लांट है, जिसके फूल गुलाब के फूलों की तरह दिखते हैं। रैननकुलस फ्लावर को खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है।

रैननकुलस के फूल अंतिम ठंड और शुरूआती गर्मियों अर्थात वसंत ऋतु से खिलना शुरू करते हैं, इसलिए इन्हें वसंत के गुलाब भी कहा जाता है।

रैननकुलस प्लांट घर पर कैसे उगाएं  ;

यह एक मध्यम गर्म तापमान में उगने वाला पौधा है, अतः इसके बीज आप शुरूआती वसंत ऋतु (जनवरी-फरवरी) में लगाना सबसे अच्छा है।

1

गार्डन के गमले में रैननकुलस के बीज लगाने की बेस्ट मेथड ट्रांसप्लांटिंग मेथड है, इस विधि में बीजों की तैयार करके ग्रो बैग में ट्रांसप्लांट किया जाता है

2

सबसे पहले सीडलिंग ट्रे में पॉटिंग मिक्स भरें। अब ट्रे के प्रत्येक सेल में मिट्टी की सतह पर रैननकुलस के 2 से 3 बीज फैलाएं।

3

अब ट्रे की मिट्टी को नम बनाएं तथा अप्रत्यक्ष धूप वाले स्थान पर रखें। 12 से 16 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर, यह बीज 10 से 15 दिन में अंकुरित हो सकते हैं।

अब आप इन्हें एक बड़े साइज़ के गमले या गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।

5

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !