www.organicbazar.net
फुट बॉल लिली को स्कैडॉऔर गुलाबी बूट के नमो से जाना जाता हैं.
स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस प्लांट सुबह की धूप में खिलने वाले प्रसिद्ध फूल हैं।
अपने टेरेस गार्डन में सुंदर और अनूठे फूल लगाने की खोज में तो आपका स्वागत हैं।
स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस प्लांट को लगाने का सही समय मार्च से मई के बीच का होता हैं।
इस पौधें को बल्ब से उगाया जा सकता हैं और यह गर्म क्षेत्रों में पूरे साल फूलता हैं।
कमलम का पौधा अच्छी जल निकासी वाली कार्बनिक पदार्थों से युक्त दोमट में अच्छी तरह से उगता है।
पौधे के सही विकास के लिए आप 12 इंच (30 सेंटीमीटर) गहरे और 14 इंच (35 सेंटीमीटर) चौड़े ग्रो बैग का चयन कर सकते हैं।
बल्ब या बीज से तैयार किए गए पौधे को मिट्टी के अन्दर लगभग 1 इंच तक की गहराई में रखे।
गमले या ग्रो बेग में पानी जल्दी सूख जाता हैं, इसलिए नियमित रूप से पौधे को पानी देना आवश्यक होता हैं।
यह पौधा उच्चतम तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस तक सहन कर सकता हैं।
स्कैडॉक्सस मल्टीफ्लोरस प्लांट को सही तरह से विकसित होने के लिए अच्छे से मिलना जरुरी हैं।
ड्रेकम्पोस्ट, बोनमील, नीम केक, वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद का उपयोग कर सकते हैं।