www.organicbazar.net
गुड़हल (हिबिस्कस) मालवेसी या मैलोज परिवार का फूल वाला बारहमासी प्लांट है.
हिबिस्कस का वैज्ञानिक नाम हिबिस्कस रोजा-साइनेंसिस है।
जिसे जासुन, शो फ्लावर और चाइना रोस आदि नामों से भी जाना जाता है।
अगर आप भी घर में गुड़हल का पौधा लगाकर ढेर सारे फूल पाना चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।
गुड़हल का पौधा गर्मियों के मौसम में कलम की मदद से लगाना चाहिए, उस समय फूल भी पर्याप्त मात्रा में खिलते हैं।
गुड़हल का पौधा चिकनी बलुई मिट्टी में उगाना पसंद करता है।
गुड़हल का पौधा उगाने के लिए आप 12 x 12 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई) वाले गमले या ग्रो बैग का इस्तेमाल करें।
पौधे लगे गमले को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ उसे रोजाना 8 से 10 घंटे की धूप मिल सके।
60 से 90 डिग्री फारेनहाइट (16-32°C) एक ऐसा तापमान है, जिसमें गुड़हल के पौधे में फूल अच्छी तरह से खिलते हैं।
गुड़हल के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए आप वर्मीकम्पोस्ट, गोबर खाद या रॉक फॉस्फेट का इस्तमाल कर सकते हैं।
हमें गुड़हल के पौधे की समय-समय पर छंटाई करते रहना चाहिए, इससे इसके फूलों को खिलने में मदद मिलती है।