www.organicbazar.net
आजकल बाजारों में ड्राई फ्रूट्स बहुत महंगे मिलते हैं और ये बहुत स्वादिष्ट भी होते हैं.
इन्हीं में से एक है बादाम जिसका इस्तेमाल हर मिठाई से लेकर भगवान को भोग लगाने तक में किया जाता है।
बादाम की कीमत अधिक होने के कारण लोग इसे खरीदने से बचते हैं।
आज हम आपको इसलिए बादाम उगाने का स्टेप टू स्टेप सारा प्रोसेस बताने वाले हैं।
बादाम के पौधे को उगाने के लिए सबसे पहले इसे 12 घंटे के लिए पानी में भिगो दें.
पौधों को उगाने के लिए खराब और टूटे हुए बादाम का प्रयोग न करें।
बादाम के लिए 70%मिट्टी और 30%नेचुरल खाद से पोटिंग मिक्स तैयार करें।
बादामों को निकाल के कपड़े या कागज में लपेटकर कुछ दिनों के लिए रख दीजिए.
आपको हर हफ्ते इसकी जांच करनी चाहिए और अंकुरित होने तक इसे नम रखना चाहिए।
जब बादाम अंकुरित हो जाएं तो उन्हें मिट्टी में दबा दें और ऊपर से पानी डालकर धूप में रख दें।
ड्रेकम्पोस्ट, बोनमील, नीम केक, वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद का उपयोग कर सकते हैं।