samiksha tiwari
www.organicbazar.net
गजानिया फ्लावर प्लांट की अच्छी ग्रोथ तथा अधिक मात्रा में फूल खिलने के लिए कुछ देखभाल की आवश्यकता होती है। जाने हमें कौन सी बाते ध्यान रखना चाहिए।
गजानिया के बीज को आप शुरूआती वसंत में लगान चाहिए। क्योंकि फ्लावर अपने ग्रोइंग सीजन में ही फूल खिलते है।
यह पौधा बेहतर एयरेशन वाली उपजाऊ मिट्टी में उगना पसंद करता है,मिट्टी सही न होने पर भी फ्लावर पर्याप्त नहीं आते है।
गजानिया सूखे की स्थिति को सहन करने वाला पौधा है,इसे अधिक पानी की जरुरत नहीं होती है।
अगर आपने पौधे को छाया वाले स्थान पर रखा है तो पौधे में फूल पूरी तरह से नहीं खिल पाएंगे।
यह गर्म तापमान को पसंद करने वाला पौधा है, इसकी बेहतर फ्लावरिंग के लिए 18 से 32 डिग्री सेल्सियस मौसम का तापमान बेस्ट होता है।
गजानिया के पौधे को विशेष उर्वरक की आवश्यकता नहीं होती है, पर आप इसमें जैविक खाद का उपयोग कर सकते है।
गजानिया के पौधे में कई रोग लगते है इसलिए समय समय पर इसकी जाँच करे और नीम आयल का स्प्रे करे हैं।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !