www.organicbazar.net
शुरुआती लोग फूलों का बगीचा कैसे बनाएं: फूलों की गार्डनिंग करना आपके जीवन का एक शानदार अनुभव हो सकता है।
यदि आप एक नए गार्डनर है तो फ्लावर गार्डनिंग करना कुछ हद तक आपके लिए चुनौती भरी हो सकती है।
क्योंकि शुरुआती लोगो को सुंदर फूलो का बगीचा बनाने के लिए उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।
आप फ्लावर प्लांट का चयन करें तो इनकी उंचाई, आकार व रखरखाव आदि सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही पौधों का चयन करें।
मिगार्डन के पौधों के स्वस्थ विकास के लिए अच्छी मिट्टी की आवश्यकता होती है। इसलिए पोषक तत्वों से युक्त मिट्टी तैयार करें।
अपने गार्डन में विभिन्न प्रकार के फ्लावर प्लांट लगाने के लिए आप अच्छी क्वालिटी के ग्रो बैग, जियोफाइबर ग्रो बैग का चयन करें।
बता दें कि अधिकांश फूल वाले पौधों की अच्छी ग्रोथ और फूल खिलने के लिए पर्याप्त धूप की आवश्यकता होती है।
आप एक नए गार्डनर है और अपने गार्डन के गमले में लगे फ्लावर प्लांट्स की रुकी हुई ग्रोथ से परेशान हो चुके है तो वर्मीकम्पोस्ट, गोबर खाद यूज़ करें।
गार्डन में लगे पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए नियमित रूप से पानी देना आवश्यक हैं।
फूल के पौधों की क्यारी के चारों ओर गीली घास, रददी पेपर या फिर सूखी घास व पुआल की एक परत बनाकर पौधों को सुरक्षित रख सकते है।