www.organicbazar.net
आज के स्टोरी में हम बात करेंगे उन सब्जियों के बारे में जिन्हें आप अपने होम गार्डन में 12 महीने उगा सकते हैं.
दोस्तों अगली हमारी सब्जी है जिसे आप अपनी होम गार्डन में 12 महीने उगा सकते हैं वह है करेला।
ब्रिंजल तो हर किसी को खाने में काफी पसंद होता और आप बैगन को साल के 12 महीने किसी भी उगा सकते हैं।
इसके बाद दोस्तों दूसरी हमारी सब्जी है टमाटर, जिसे आप साल के 12 महीने होम गार्डन में उगा सकते हैं।
फ्रेंच बीन खाने में तो स्वादिस्ट लगती ही है साथ में यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है जिसे आप साल भर लगा सकते हैं।
दोस्तों अगली हमारी सब्जी है मिर्ची जैसे आप साल भर उगा सकते हैं मिर्च जिसे चिली भी कहा जाता है।
खीरा उगाने में बहुत आसान सब्जी है और आप इसकी कटाई 45 से 50 दिनों के बाद शुरू कर सकते हैं।
लौकी दूसरी बेल वाली है लौकी जिसे आप साल भर 12 महीनों अपने होम गार्डन में उगा सकते हैं।
पालक भी उन सब्जियों में से एक है जिसे आप साल भर कभी भी अपने घर के बगीचे में उगा सकते हैं।
भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिसे आप 12 महीने उगा सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा ठंडे माहौल में भिंडी ग्रो नहीं होती।
अगली हमारी सब्जी है धनिया जो कि एक मसाले के रूप में इस्तेमाल होती है जिसे आप किचन गार्डन में साल भर लगा सकते है।