ऑफिस टेबल पर रखें पौधा, रोजाना पानी देने के बाद भी सूखा रहता है तो करें ये उपाय!

www.organicbazar.net

लोग अपने ऑफिस और टेबल को सजाने के लिए तरह तरह के 'इनडोर प्लांट' रखते हैं।

इनडोर प्लांट रखने से उन्हें ताजगी का एहसास होता है और हरी पत्तियां उनकी आंखों को ठंडक पहुंचाती हैं।

इंडोर पौधों की ज्यादा खास ख्याल रखने की भी जरूरत नहीं होती और यह हमेशा हरे-भरे रहते हैं।

लेकिन कई बार देखभाल करने के बाद भी ये पौधे सूखने लगते हैं। आज हम ऐसी समस्या से कैसे निपटें इसके बारे में जानेंगे।

जब आपकी टेबल पर रखे पौधे सूखने लगें तो उसमें ज्यादा पानी न डालें, इससे पौधा खराब होने से नहीं बचेगा।

टिप-1 

जब आपकी टेबल पर रखे पौधे सूखने लगें तो उसमें ज्यादा पानी न डालें, इससे पौधा खराब होने से नहीं बचेगा।

टिप-2

इंडोर पौधे कभी भी धूप में नहीं खिलते या बढ़ते है, इसलिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

टिप-3

अगर आपकी ऑफिस की टेबल ऐसी जगह पर है जहां सीधी धूप आती है तो आपको पौधे को इससे बचाना चाहिए।

टिप-4