www.organicbazar.net
गर्मियों में सब्जी की ग्रोथ के लिए क्या करें: किसी भी गार्डनर के लिए गर्मी का मौसम चुनौतियों भरा होता है।
क्योंकि इसमें ना केवल पौधों की अधिक देखभाल करनी होती है बल्कि उनके विकास को भी ध्यान में रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है।
जैसे-जैसे मार्च के महीने से तेज धूप और गर्मी बढ़ना शुरू होती है, वैसे-वैसे यह तेज धूप हरे-भरे सब्जी के बगीचे के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाती है।
लेकिन भीषण गर्मी में भी आप अपने वेजिटेबल गार्डन के विकास के लिए कई उपाय कर सकते हैं जिससे कि गार्डन की सब्जियों की ग्रोथ बेहतर हो।
गर्मी के मौसम में सब्जियों की बेहतर ग्रोथ के लिए आप गर्मी प्रतिरोधी सब्जियों के बीज अपने गार्डन में लगाएं। गर्मी प्रतिरोधी सब्जियां उच्च तापमान को झेलने के लिए उपयुक्त होती हैं।
गर्मी प्रतिरोधी सब्जियों लगाएं
अपने बगीचे या ग्रो बैग में मिट्टी में सुधार करें ताकि पौधे अच्छी तरह विकसित हो सकें। इसलिए मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार कर उसे उपजाऊ बनाने की जरूरत है।
मिट्टी की गुणवत्ता
भीषण गर्मी के मौसम में अपने गार्डन की सब्जियों की ग्रोथ को अच्छी रखना चाहते हैं, तो आप नियमित रूप से पौधों को पानी दें।
पर्याप्त पानी डालें
गीली घास, पुआल, कार्ड बोर्ड की कतरन और सूखे पत्तों से मल्चिंग करने से मिट्टी में लम्बे समय तक नमी बनी रहती है।
मल्चिंग करें
यदि आप नही जानते हैं तो बता दें कि दिन के सबसे गर्म समय के दौरान आप अपने गार्डन की सब्जियों के पौधों को छाया प्रदान करे।
छाया प्रदान करें
भीषण गर्मी के दौरान सब्जी के पौधों को समझदारी से खाद देना चाहिए ताकि पौधों को किसी तरह का नुकसान ना हो और तेजी विकास हो सकें।
समझदारी से खाद डालें
बता दें कि गर्मी के मौसम में सब्जी के निरंतर उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए आप अपनी सब्जियों की हार्वेस्टिंग नियमित रूप से करें।
समय पर हार्वेस्टिंग करने