Brush Stroke

घर को डेकोरेट करे इन बिग लीफ प्लांट से !

www.organicbazar.net

samiksha tiwari 

बहुत से लोगों को अपने गार्डन को सुंदर-सुंदर पौधों से सजाने का शौक होता है, कुछ लोग फ्लावर प्लांट लगाते हैं, तो कुछ सुंदर पत्तियों वाले डेकोरेटिव प्लांट। बड़ी पत्तियां वाले यह पौधे दूर से भी देखने पर सुन्दर और आकर्षक लगते हैं।

होस्टा

यह बड़ी और सुंदर पत्तियों वाला एक बेहतरीन शो प्लांट है, इस पौधे की पत्तियां धारीदार तथा कुछ पौधों में द्विरंगी पत्तियां भी होती है।

Scribbled Underline

कैना प्लांट 

कैना एक बड़ी पत्तियों वाला फ्लावर प्लांट है, इसे कैना लिली भी कहा जाता है, लेकिन यह लिली की प्रजाति नहीं हैं।

Scribbled Underline

रबर प्लांट

यह एक चमकीली पत्तियों वाला बेहतरीन शो प्लांट है, इस पौधे की गहरे हरे रंग की बड़ी-बड़ी पत्तियों में मोम जैसी परत होती है

Scribbled Underline

कैलेडियम

कैलेडियम एक कलरफुल और बड़ी पत्तियों वाला इनडोर प्लांट है। इस पौधे की पत्तियां गुलाबी, लाल, सफेद और हरे जैसे कई मिश्रित रंगों में होती हैं।

Scribbled Underline

क्रेन फ्लावर

क्रेन फ्लावर प्लांट, जिसे बर्ड ऑफ पैराडाइज भी कहा जाता है। यह भारत में सबसे बड़े पत्तों वाले पौधों में से एक है।

Scribbled Underline

फिडल लीफ फिग

फिडल लीफ फिग यह एक सजावटी पौधा है। इस पौधे में लगभग 8 इंच चौड़ी पत्तियां होती हैं,यह गर्म जगह में रहना पसंद नहीं करता है।

Scribbled Underline

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !