www.organicbazar.net
samiksha tiwari
बहुत से लोगों को अपने गार्डन को सुंदर-सुंदर पौधों से सजाने का शौक होता है, कुछ लोग फ्लावर प्लांट लगाते हैं, तो कुछ सुंदर पत्तियों वाले डेकोरेटिव प्लांट। बड़ी पत्तियां वाले यह पौधे दूर से भी देखने पर सुन्दर और आकर्षक लगते हैं।
यह बड़ी और सुंदर पत्तियों वाला एक बेहतरीन शो प्लांट है, इस पौधे की पत्तियां धारीदार तथा कुछ पौधों में द्विरंगी पत्तियां भी होती है।
कैना एक बड़ी पत्तियों वाला फ्लावर प्लांट है, इसे कैना लिली भी कहा जाता है, लेकिन यह लिली की प्रजाति नहीं हैं।
यह एक चमकीली पत्तियों वाला बेहतरीन शो प्लांट है, इस पौधे की गहरे हरे रंग की बड़ी-बड़ी पत्तियों में मोम जैसी परत होती है।
कैलेडियम एक कलरफुल और बड़ी पत्तियों वाला इनडोर प्लांट है। इस पौधे की पत्तियां गुलाबी, लाल, सफेद और हरे जैसे कई मिश्रित रंगों में होती हैं।
क्रेन फ्लावर प्लांट, जिसे बर्ड ऑफ पैराडाइज भी कहा जाता है। यह भारत में सबसे बड़े पत्तों वाले पौधों में से एक है।
फिडल लीफ फिग यह एक सजावटी पौधा है। इस पौधे में लगभग 8 इंच चौड़ी पत्तियां होती हैं,यह गर्म जगह में रहना पसंद नहीं करता है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !