घर पर पहली बार कंपोस्ट बनाते समय इन 8 टिप्स का रखें ध्यान!

www.organicbazar.net

क्या आप भी घर पर या अपार्टमेंट में पहली बार कम्पोस्ट खाद तैयार करने जा रहे हैं.

किचन और गार्डन से निकली सब्जी,फलों के छिलके, सूखी पत्तियां, टहनियां को सड़ा कर खाद बनाई जाती है.

घर पर कम्पोस्ट खाद बनाते समय किन चीजों को डालें और किन नहीं यह पाता होना चाहिए।

घर पर ही मौजूद मिट्टी के गमले, ड्रम या मटका में छोटे छेद करके कम्पोस्ट बिन की तरह यूज़ कर सकते हैं।

कम्पोस्ट बिन है जरूरी:

1

कम्पोस्ट बिन में केवल सब्जी-फलों के छिलके, चायपत्ती, अंडे के छिलके, सूखी पत्तियाँ, कागज, सूखी घास, नारियल के छिलके ही डालें।

सही सामग्री डालें:

2

कंपोस्ट बिन में सूखा कचरा गीले कचरे से दोगुना होना चाहिए।

सूखा कचरा:

3

कम्पोस्ट खाद में प्लास्टिक,डेयरी प्रोडक्ट, मीट प्रोडक्ट और रोगग्रस्त पौधा उनकी टहनियां भी न डालें।

इन चीजों को न डालें:

4

सबसे पहले सूखे कचरे को कंपोस्ट बिन में डालें, फिर गीले कचरे को और फिर सूखे कचरे की तीसरी परत डालें।

वेस्ट डालने का सही तरीका:

5

अच्छी कम्पोस्ट तैयार करना है, तो आप सामग्री में केंचुए मिला सकते हैं।

बिन में केंचुए डालें:

6

म्पोस्ट बिन में मौजूद कचरे को 4-5 दिनों में ऊपर-नीचे करते रहना चाहिए।

उलट-पुलट करते रहें:

7

बिन में गीला कचरा ज्यादा होता है तो उसमे से बदबू आती है। ऐसे में कचरे को ऊपर-नीचे कर, बदबू को दूर कर सकते हैं।

खाद से बदबू दूर करें:

8