www.organicbazar.net
जब हम अपना होम गार्डन तैयार करते हैं तो पौधों के अच्छे विकास के लिए स्वस्थ व उपजाऊ मिट्टी का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
कई लोग अपने होम गार्डन या किचन गार्डन की मिट्टी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, जिससे फूल, फल व सब्जी पैदा करने की क्षमता कम होती है।
लेकिन सही जानकारी ना होने की वजह से भी आप मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में परख नहीं कर पाते।
ऐसे में आपके दिमाग में यह विचार आता है कि कैसे पता करें की मिट्टी अच्छी है या नहीं?
कठोर मिट्टी पौधों के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है, यदि आपके ग्रो बैग/गमले की मिट्टी टाइट है, तो इसमें आपको सुधार करने की आवश्यकता है।
तार से करें मिट्टी की जांच
अच्छी मिट्टी की खास बात होती है कि वह जरूरत के अनुसार पानी को अवशोषित कर लेती है।
जल निकासी की जांच करें
यदि मिट्टी में आपको जीवित केंचुए या फिर उनके अवशेष दिखाई देते हैं, तो यह मिट्टी स्वस्थ है।
सूक्ष्मजीवों से जांच करें
– यदि मिट्टी का गोला 10 से 12 घंटे के बाद घुलना प्रारंभ हो रहा है और पानी का रंग साफ है तो इसे अति उच्च श्रेणी की मिट्टी में रखा।
पानी से करें परीक्षण: