अगर आम के पेड़ में लगने वाले गुच्छा रोग से परेशान है तो जानिए इसका सही इलाज!

www.organicbazar.net

बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही आम के पेड़ों और पौधों पर बौर आ गए हैं।

हम अक्सर देखते हैं कि आम के पेड़ों में रोग बहुत जल्दी पनपते हैं। अगर आप भी इनसे परेशान हैं तो जानिए उपाय।

सबसे पहले आम के पेड़ की जिस शाखा पर गुच्छी रोग लग रहा हो उसे काटकर अलग कर लें।

गप्रभावित क्षेत्र को काटें:

अगर आपने गमले में आम का पौधा लगाया है तो इस बीमारी से बचने के लिए पानी में नीम का तेल मिलाकर हर हफ्ते छिड़काव करें.

नीम तेल का छिड़काव करें:

नीम के तेल के अलावा आपको हर 15 दिन में बेनोमाइल का छिड़काव करना चाहिए, इससे बीमारी के खतरे को कम करने में मदद मिलेगी।

बेनोमाइल का छिड़काव करें:

इसके अलावा पौधे को पोषक तत्व प्रदान करने के लिए उसके चारों ओर जैविक खाद जैसे कम्पोस्ट, अस्थि चूर्ण, गोबर का उपयोग करें।

 पोषक तत्व प्रदान करें: