www.organicbazar.net
पौधों पर अधिक फूलों को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं।
गार्डन के खिले-खिले पौधे अपने रंग-बिरंगे फूलों से हमें आकर्षित करते हैं।
गार्डन के पौधों को स्वस्थ देखकर हमारे मन को एक अलग ही शांति का अनुभव होता है।
अपने गमलों में लगे पौधों को खुशहाल बनायें रखने के लिए इन टिप्स को जरूर आज़माएँ।
फूल वाले पौधों को नियमित और समय पर पानी देना बहुत जरूरी है।
फूलों की पैदावार बढ़ाने के लिए, आपको गमले में लगे पौधों को पर्याप्त सूरज की रोशनी में रखना चाहिए।
पौधे को स्वस्थ रखने के लिए पुराने फूलों और क्षतिग्रस्त पत्तियों की छंटाई करनी चाहिए।
गमले में लगे पौधों से अधिक फूल पाने के लिए उन्हें कीटों से बचाना जरुरी है जिसके लिए आप नीम तेल का उपयोग कर सकते हैं।
गमले में लगे पौधों से ढेर सारे फूल पाने के लिए उनमें गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट या रॉक फॉस्फेट जैसी जैविक खाद डालें।
पौधों में ज्यादा फूल लाने के लिए ग्रोइंग सीजन के दौरान हर 2 से 4 सप्ताह में उर्वरक देना सही रहता है।