Brush Stroke

छोटे से वेजिटेबल गार्डन में उगाने के लिए बेस्ट सब्जियां!

samiksha tiwari 

www.organicbazar.net

एक बड़े यार्ड या बगीचे में किसी भी सब्जी को उगाना तो बहुत आसान है, लेकिन जब बात एक छोटे से गार्डन की आती है, तो सबसे पहले हम यह सोचते हैं, कि छोटे गार्डन में कौन सी सब्जियां लगाना अच्छा होता है, जिससे हमें बार-बार और लम्बे समय तक सब्जियां प्राप्त हो सकें।

 छोटे गार्डन के लिए बेस्ट  सब्जियां ; 

स्विस चार्ड एक हरी पत्तेदार सब्जी है, पत्तियों के बजाय तने को पकने में अधिक समय लगता है। छोटा सा वेजिटेबल गार्डन के लिए एक बेहतर विकल्प है

स्विस चार्ड

बैंगन एक छोटे सब्जियों के बगीचे के लिए बेस्ट वेजिटेबल है, जो कि जमीन की अपेक्षा कंटेनरों में उगना पसंद करते हैं।

बैंगन 

मिर्च की कई सारी वैरायटी होती हैं, यह खाने का स्वाद बढ़ाने वाली हरी मिर्च एक छोटे वेजिटेबल गार्डन की बेस्ट सब्जी है।

मिर्च

टमाटर एक कॉमन सब्जी है, जो अधिकांश व्यंजनों में उपयोग की जाती है। टमाटर को कच्चा या पका हुआ दोनों रूपों में खाया जाता है।

टमाटर 

पोई साग एक क्रीपर वेजिटेबल है, जिसे आप अपने छोटे से बगीचे में रस्सी या लकड़ी का सहारा देकर उगा सकते हैं।

पोई साग 

बेल वाली सब्जी बीन्स आपके छोटे सब्जी के गार्डन में लगाने के लिए एक बेहतरीन पौधे हैं, आप इसे रस्सी, लकड़ी, क्रीपर का सहारा देकर बहुत ही कम जगह में लगा सकते हैं।

बीन्स  

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !