जानिए रूफटॉप गार्डन के लिए कैसी होनी चाहिए मिट्टी और खाद?

www.organicbazar.net

आजकल  टेरेस  गार्डनिंग  करना  हर  कोई पसंद कर रहा है।

छत पर बागवानी करना किसी भी घर के लिए होम डेकोर का भी काम करता है।

जब छत पर हरे-भरे पौधे खिलते हैं तो उनके बीच समय बिताने का मन भी होता है।

लेकिन छत पर लगे पौधों को सुरक्षित और स्वस्थ रखना इतना आसान नहीं है।

पौधे के लिए यह बहुत जरुरी है कि आप सही मिट्टी और खाद  का उपयोग करें।

टेरेस गार्डनिंग के लिए आप पोषक तत्वों और कार्बनिक पदार्थों से भरपूर मिट्टी का यूज़ करें।

टेरेस गार्डनिंग के लिए हल्की मिट्टी का उपयोग करें या फिर पॉटिंग सॉइल का। 

आप गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट और कोको पीट को मिलाकर टेरेस गार्डन के लिए अच्छी मिट्टी तैयार कर सकते है।

टेरेस गार्डन के लिए वर्मीकम्पोस्ट और गोबर खाद इस्तेमाल करना बेस्ट होता है। 

वर्मीकम्पोस्ट के अलावा आप एप्सम साल्ट का उपयोग भी टेरेस गार्डन के लिए कर सकते है।

फूल वाले पौधों में फ्लावरिंग के लिए फास्फोरस से भरपूर खाद रॉक फॉस्फेट का उपयोग कर सकते है।