घर में इन-इन जगहों पर इनडोर प्लांट लगाने से होता है कई फायदे !

www.organicbazar.net

अक्सर हम अपने घर को सुंदर बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं और तरह की चीज़े जमा करते हैं।

जब भी बात आती हैं, घर को नेचुरल टच देने की तो सबसे पहले हम इनडोर प्लांट की तरफ जाते हैं।

इनडोर पौधों की मौजूदगी हमारे घर को बहुत आकर्षक बनाती है।

ऐसे कई इनडोर पौधे हैं जिन्हें घर में इन जगहों पर जरूर लगाना चाहिए।

लिविंग रूम में रखने के लिए कुछ विशेष पौधे होते हैं, जैसे स्पाइडर प्लांट, स्नेक प्लांट या पीस लिली।

लिविंग रूम (Living Room)

बेडरूम ऐसी जगह है जहां हम आराम कर दिन भर के तनाव से मुक्ति पाते हैं, यही कारण है कि बेडरूम में इंडोर प्लांट का होना।

बेडरूम (Bedroom)

किचन, घर का सबसे अहम हिस्सा होता हैं और यहां इनडोर प्लांट्स को रखना अच्छा माना जाता हैं।

किचन (Kitchen):

इनडोर प्लांट लगाने के लिए बाथरूम एक अच्छा स्थान हैं जहा आप स्नैक प्लांट, स्पाइडर प्लांट और बम्बू लगा सकते हैं।

बाथरूम (Bathroom)

होम ऑफिस में आपको फुल कंसंट्रेशन के साथ काम करना होता हैं। ऐसे में जरूरी हैं मन को शांत रखें इंडोर प्लांट से।

होम ऑफिस (Home Office)

किसी भी घर का एंट्रीवे घर का फर्स्ट इंप्रेशन होता हैं। इसलिए यहां पर कुछ ऐसे पौधे लगाना बेहद जरूरी होता हैं।

एंट्रीवे (Entryway):

घर के कोनो में इनडोर पौधों को लगा सकते हैं और अपने घर को नेचुरल प्राकृतिक टच दे सकते हैं।

कॉर्नर स्पेस (Corner Spaces):

यदि आपके विंडो सिल्स पर पर्याप्त धूप आती हैं तो आप तुलसी, कड़ी पत्ता, एलोवेरा और कैक्टस लगा सकते हैं।

विंडो सिल्स (Window Sills)

अलमारियाँ और बुककेस पर भी आप डेकोरेटिव कंटेनर इनडोर प्लांटों को रखा जा सकता हैं। 

अलमारियाँ और बुककेस: