www.organicbazar.net

Om Thakur

भिंडी के पौधे के लिए बेस्ट आर्गेनिक खाद !

भिंडी में खाद का प्रयोग उचित पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए किया जाता है, जिससे पौधे का समुचित विकास हो सके। ऑर्गेनिक सब्जियां उगाने और पौधों के अच्छे विकास के लिए जैविक उर्वरक अर्थात ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का उपयोग किया जाता है।

भिंडी के लिए बेस्ट उर्वरक !

भिंडी को ग्रो करने के लिए आप गोबर खाद, नीम केक, मस्टर्ड केक, वर्मी कम्पोस्ट, PGP खाद, PROM खाद, आर्गेनिक पोटाश एवं बोनमील का प्रयोग कर सकते हैं।

खाद का प्रयोग कब करें?

मिटटी तैयार करते समय

बीज जर्मीनेट होने के बाद

पौधे की ग्रोथ के लिए

फ्लावरिंग के समय

मिटटी तैयार करते समय खाद !

भिंडी के बीज बोने से पहले मिटटी तैयार की जाती है, इसके लिए आप 50% मिटटी, 40% गोबर खाद एवं 10% नीम केक का उपयोग कर सकते हैं ।

सीड जर्मीनेशन के बाद फ़र्टिलाइज़र !

भिंडी के बीज अंकुरित होने के बाद, पौधे की ग्रोथ में तेज़ी लाने के लिए प्लांट ग्रोथ प्रमोटर (PGP) लिक्विड फ़र्टिलाइज़र का प्रयोग कर सकते हैं।

पौधे की ग्रोथ के लिए खाद

भिंडी के पौधे की ग्रोथ के लिए नाइट्रोजन रिच आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र अच्छा होता हैं। इसके लिए आप वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग कर सकते हैं।

फ्लावरिंग के समय खाद !

भिंडी के पौधे में जब फूल और फल आने लगें तब आप आर्गेनिक पोटाश और आर्गेनिक रॉक फॉस्फेट का प्रयोग कर सकते हैं। इससे भिंडी की बम्पर पैदावार होती है।