सर्दियों में हैंगिंग बास्केट के लिए सबसे बेस्ट है ये खाद और उर्वरक!  

www.organicbazar.net

पौधे में जैसे ही पत्तियां, फूल और फल आते हैं, वैसे-ही मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी आती है.

गमले या ग्रो बैग में लगे पौधों की तुलना में हैंगिंग गमलो में अधिक बार खाद देने पड़ती है। 

ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि हैंगिंग पॉट्स के लिए सबसे अच्छा उर्वरक कौन सा है।

हैंगिंग बास्केट में लगे पौधों के लिए जैविक खाद में सरसों की खली,गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, बायो NPK, रॉक फास्फेट बेस्ट होते है।

हैंगिंग बास्केट के लिए खाद:

आपको ग्रोइंग सीजन के दौरान महीने में एक बार अपने हैंगिंग बास्केट में लगे पौधों में खाद डालना चाहिए।

खाद कितनी बार दें:

ठोस उर्वरकों को हैंगिंग पॉट्स की मिट्टी में मिलाया जा सकता है या फिर उनकी टॉप ड्रेसिंग की जा सकती है।

खाद कैसे दें: 

लिक्विड उर्वरक को हैंगिंग बास्केट की मिट्टी में या पत्तियों पर फोलियर स्प्रे के रूप में दे सकते हैं।

तरल रूप में:

हैंगिंग बास्केट में पौधे लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार करते समय जैविक खाद मिलाएं।

खाद कब डालें:

पौधों का ग्रोइंग सीजन स्प्रिंग से फॉल सीजन के बीच होता है इस बीच अपने हैंगिंग पौधों को उर्वरक दे सकते हैं।

प्लांट ग्रोइंग सीजन के समय:

इन दोनों समय के बाद अगर आपका पौधा कमजोर है तो आप उसे जैविक खाद दे।

पौधे की तनावग्रस्त स्थिति में: