www.organicbazar.net
अक्सर जब हम गार्डन में लगे पौधों में किसी भी समस्या को देखते हैं, तो हमारे मन में खाद व उर्वरक देने की बात आती है.
हम कई बार बिना सोचे समझे उन्हें जो भी खाद या उर्वरक दे देते हैं उनसे पौधों को नुकशान भी हो सकता है।
आज इस स्टोरी में हम जानेगी की पौधों में खाद और उर्वरक डालने के फायदे या लाभ के बारे में।
खाद मिट्टी में मिलाकर पोषक तत्वों की पूर्ती कर उसकी उपजाऊ क्षमता बढ़ाता है।
आमतौर पर, पौधे की अच्छी वृद्धि के लिए नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम की जरुरत होती है, और इनकी आपूर्ति खाद के माध्यम से की जाती है।
खाद मिट्टी द्वारा धीरे-धीरे अवशोषित की जाती है, अतः इसके अधिक उपयोग से पौधे या मिट्टी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।
मिट्टी में खाद मिलाने से उसकी उर्वरा शक्ति या उपजाऊ क्षमता में वृद्धि होती है।
खाद भुरभुरी तथा हल्की होती है, जिससे इसे मिलाने पर मिट्टी हल्की तथा बेहतर एयरेशन वाली हो जाती है।
खाद मिट्टी की जल धारण और पोषक तत्व धारण क्षमता में सुधार करती है। यह फलों तथा सब्जियों के बेहतर विकास में सहायक होती है।