ऑफिस में पौधे रखने से होते है ,यह फायदे!
www.organicbazar.net
Samiksha Tiwari
नौकरीपेशा लोग अपने दिन का 1/3 या उससे ज्यादा समय ऑफिस में बिताते हैं। ऑफिस में काम को सही समय पर पूरा करने को लेकर तनाव होना भी आम बात है।
ऐसे में कुछ खास पौधों को ऑफिस में रखने से तनाव कम हो जाता है, और मन खुश रहता है।
कुछ रिसर्च ने साबित किया है, कि जब ऑफिस में कर्मचारी के आसपास पौधे रखे होते हैं, तब वे 15% ज्यादा प्रोडक्टिव होते हैं।
गूगल और याहू जैसी बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को गार्डनिंग एक्टिविटी करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
पीस लिली जैसे इनडोर पौधे अपनी शाखाओं और पत्तियों के माध्यम से ध्वनि तरंगों को अवशोषित करते हैं। इससे ऑफिस में शोर को कम करने में हेल्प मिलती है।
स्नेक प्लांट, एरेका पाम जैसे कई पौधे 24 घंटे यानि दिन रात ऑक्सीजन छोड़ते हैं। इससे ऑफिस की हवा (ऑक्सीजन) दिन रात ताजी बनी रहती है।
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
कई पौधे जैसे स्पाइडर प्लांट, ऑफिस की हवा को साफ करने का काम करते हैं। ये पौधे हवा में मौजूद जहरीले तत्वों को पत्तियों के माध्यम से सोख लेते हैं।
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
खूबसूरत पौधों को देखने से मानसिक तनाव दूर होता है। इससे एम्प्लॉई शांत मन से काम कर पाते हैं।
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
कैक्टस पौधे, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जैसे मोबाइल आदि से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन को अवशोषित कर लेते हैं।
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
ऐसा माना जाता है कि लकी बैम्बू प्लांट, मनी प्लांट और जेड प्लांट जैसे पौधे धन और समृद्धि लाते हैं। ऐसे पौधों को ऑफिस में लगाना भी शुभ होता है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !