गर्मी से हो रहे हैं बेहद परेशान तो घर में लगाएं ये पौधे जो देते हैं ठंडक!

www.organicbazar.net

क्या आप भी इस भीषण गर्मी से परेशान हैं? गर्मी का मौसम शुरू होते ही एक तरफ गर्मी का माहौल तो दूसरी तरफ पसीने की चिपचिपाहट। 

कभी-कभी तापमान इतना अधिक हो जाता है कि कूलर और पंखे के पास बैठकर भी आराम नहीं मिलता। 

ऐसे में  कुछ खास पौधों को घर में लगाना सबसे अच्छा विकल्प होता है, जो घर में ठंडक प्रदान करने के साथ-साथ हवा को साफ और ताजगी से भरपूर रखने में भी मदद कर सकते हैं।

एलोवेरा जहां कई औषधीय गुणों से भरपूर है वहीं यह घर के तापमान को नियंत्रित करने और ठंडा रखने में भी मददगार है।

"एलोवेरा"

यह एक बड़ी पत्तियों वाला शानदार पौधा है. इसे आप खिड़की में लगाने से लेकर सीलिंग पर लटकाने तक कही भी रखकर इनके हरियाली का आनंद उठा सकते है।

"गोल्डन पोथोस"

स्‍नेक प्लांट एक बहुत फायदेमंद पौधा है। यह तापमान को कम करने में मदद करता है और यह हवा को शुद्ध और स्वच्छ बनाए रखने में भी मदद करता है।

"स्‍नेक प्लांट "

फिकस ट्री जिसे ज्यादातर लोग वीपिंग फिग के नाम से भी जानते हैं यह पौधा हवा के प्रदूषण को कम करने में और गर्म तापमान को ठंडा रखने में मदद करता है।

"फिकस ट्री"

बेला को हम अरबी चमेली भी कहते हैं, यह पौधा आमतौर पर बरसात के मौसम में बहुत तेजी से बढ़ता है और तापमान को ठंडा रखता है।

"बेला"

पोर्टुलाका को मॉस रोज और गुल-ए-शमा के नाम से भी जाना जाता है। इसके फूल कई रंगों में खिलते हैं। आप इन्हें कटिंग की मदद से लगा सकते हैं। 

"पोर्टुलाका"