कहीं आप तो नहीं कर रहे हैं बालकनी गार्डनिंग में यह गलतियाँ!

www.organicbazar.net

अपने घर की बालकनी में पौधे उगाना एक फायदेमंद और आनंददायक अनुभव है। इसमें आप एक छोटे से स्थान में गार्डनिंग करके प्रकृति से जुड़ सकते हैं।

इसके अलावा बाकलनी गार्डनिंग घर को पेड़-पौधों से सजाने का भी एक बेहतरीन तरीका है, जो आपके घर को एक शानदार लुक दे सकता है।

बालकनी में गार्डनिंग के दौरान की जाने वाली सबसे बड़ी और पहली गलती है, हम उन पौधों का चयन कर लेते हैं, जो बालकनी की स्थितियों के अनुकूल नहीं होते हैं।

गलत पौधों का चयन

बालकनी गार्डनिंग की गलतियां या मिस्टेक्स में से एक आपके पौधों की धूप की जरूरतों को नजरअंदाज करना है।

धूप और हवा की स्थिति

जब आप अपने नए बालकनी गार्डन के लिए पौधों के बीज लगाने जा रहे हों, तो ऐसे पौधों का चयन करना महत्वपूर्ण है जो आपके क्षेत्र की जलवायु में अच्छी तरह से विकसित हों।

जलवायु का ध्यान न रखना

आमतौर पर बालकनी गार्डनिंग करते समय हम उसमें विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाते हैं, लेकिन अत्यधिक भीड़भाड़ करना एक बड़ी मिस्टेक है।

भीड़-भाड़ वाले पौधे

आमतौर पर गमले या ग्रो बैग में मिट्टी कम मात्रा में होती है जिससे यह तेजी से सूखती है, इसलिए गमले के पौधों को बार-बार पानी देने की आवश्यकता होती है।

खराब जल निकासी

आमतौर पर खाद और उर्वरकों के प्रयोग से पौधों को पर्याप्त पोषक तत्व प्राप्त होते हैं इसलिए उन्हें खाद न या अधिक देना एक बालकनी गार्डनिंग की एक सामान्य गलती है।

अधिक खाद या खाद न देना

बालकनी में लगे पौधों की प्रूनिंग करना एक महत्वपूर्ण कार्य है इससे वह आकर्षक व रोगमुक्त रहते हैं। 

नियमित रूप से प्रूनिंग न करना