क्या अनार के फल बनने से पहले ही फूल झड़ रहे है !

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

आपके यहाँ लगे अनार के पौधे में भी फूल तो खूब आते हैं, लेकिन वे फल बनने से पहले ही गिर जाते हैं, फूल झड़ने से रोकने के लिए यह उपाय करें।

कैसे रोके फूल झड़ने से  ;

कीट

गमले में लगे अनार के पेड़ में फ्रूट बोरर लीफरोलर्स जैसे कुछ कीट दिखाई देने पर नीम तेल या कीटनाशक साबुन के घोल का अच्छे से स्प्रे करें।

छंटाई 

अनार के पौधे में साल में 3 बार फूल आते हैं,फूल आने से पहले पौधे की पुरानी और बड़ी हो चुकी शाखाओं की कटाई-छटाई करनी चाहिए

परागण 

अनार के पौधे में परागण (हैण्ड पोलीनेशन) करने से अनार के फूल गिरना बंद हो जाता है और फल बनने लगते हैं।

कीटनाशकों

अनार के पेड़ पर फूल आते समय कीटनाशकों का प्रयोग न करे, इससे परागण करने वाले कीट पास नहीं आते हैं और फूल गिरने लगते हैं।

खाद

अनार के पौधे की तेजी से ग्रोथ करने के लिए पौधे में गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट, रॉक फास्फेट, बोन मील, प्रोम खाद, पोटाश फर्टिलाइजर डालें जाते हैं।

पानी 

आपको अनार के पौधे में पर्याप्त पानी देना चाहिए। इस पौधे को रोजाना कम से कम 6 घंटे की धूप जरूर दिखाएँ।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !