गार्डन की हर समस्या का एक मात्र समाधान है फिटकरी, जानें इसके फायदे!

www.organicbazar.net

घर में पेड़-पौधे होने से सकारात्मकता बनी रहती है और वातावरण भी स्वच्छ रहता है।

हम सभी को अपने पौधों से लगाव होता हैं और हम उनकी अच्छी वृद्धि के लिए नए-नए उपाय आजमाते हैं।

अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि फिटकरी पौधों के लिए कितनी फायदेमंद है।

फिटकरी पेड़-पौधों के लिए कीटनाशक है। आप इसे सीधे मिट्टी में मिला सकते हैं।

फिटकरी है कीटनाशक:

फिटकरी को पानी में मिलाकर मुरझाए पौधों पर स्प्रे करेंगे तो वे फिर से हरे-भरे हो जाएंगे।

पौधों को हरा भर रखना:

फिटकरी क्षारीय मिट्टी के स्तर को कम करती है, जिससे अम्ल-प्रेमी पौधों को उगाना आसान हो जाता है।

मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार:

फिटकरी फूलों के पौधों को मजबूत और स्वस्थ बनाती है और अधिक फूल खिलने में मदद करती है।

फूलों वाले पौधे:

पर्याप्त मात्रा में फिटकरी का प्रयोग करने से सब्जियों का उत्पादन बढ़ जाता है।

सब्जियां के पौधे:

पौधों पर फिटकरी का यूज़ बहुत ही सीमित मात्रा में करना चाहिए तथा इसे हमेशा पानी में घोलकर ही प्रयोग करें।

फिटकरी से नुकसान: