गुड़हल के पौधों को हरा-भरा रखने के लिए डालें यह आर्गेनिक खाद!

www.organicbazar.net

बागवानी के शौकीनों को कई बागवानों के घरों में गुड़हल के पौधे  आसानी से देखा जा सकता है।

घरों में इन फूलों का होना आम बात है लेकिन ये पौधे जल्द ही किसी न किसी कारण से सूखने लगते हैं, जो परेशानी की बात है।

अगर आप गुड़हल के पौधे की देखभाल नहीं करते हैं तो यह बहुत जल्दी खराब होने लगता है इसलिए इसका खास ख्याल रखना पड़ता है।

अगर पौधा सूखने लगे तो आपको बस जैविक खाद डालने का ध्यान रखना है जिससे आपका पौधा लहलहा उठेगा।

जब गुड़हल के पौधे सूखने लगें तो इसमें गोबर की खाद का प्रयोग करें. इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम की मात्रा संतुलित होती है।

गोबर खाद- 

नीम के बीज से बना नीम केक एक उत्कृष्ट कीटनाशक और उर्वरक है। यह मिट्टी को उपजाऊ बनाने में मदद करता है।

नीम की खली- 

अगर गुड़हल के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं या पौधा सूख रहा है तो आपको लकड़ी के राख को मिट्टी में मिला देना चाहिए।

लकड़ी की राख-

केले के छिलके में अच्छी मात्रा में पोटैशियम होता है, जो फूलों के विकास को बढ़ावा देने में भी मदद करता है।

केले के छिलके-