गर्मी शुरू होने से पहले बगीचे में लगाएं ये 6 सब्जियां, पैदावार होगी दोगुनी!

www.organicbazar.net

अगर आप भी गर्मियों में बाजार से सब्जियां खरीदने से बचना चाहते हैं तो आप अपने घर में ही कहीं सब्जियां उगाने के बारे में क्यों नहीं सोचते।

घर पर सब्जियां उगाना आपके स्वास्थ्य को अच्छा रखने का सबसे आसान तरीका है और इससे पैसे भी बचाए जा सकते हैं।

ऐसी कई सब्जियाँ हैं जिन्हें आप पूरे साल किसी भी समय उगा सकते हैं। 

लेकिन गर्मी का मौसम आ गया है तो अब कौन सी सब्जियां उगानी चाहिए? आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

यह एक स्वादिष्ट फल है जिसमें विटामिन-A और विटामिन- C पाया जाता है। आप टमाटर को पूरी गर्मियों में कभी भी उगा सकते हैं

टमाटर – Tomato

गॉर्ड वेजिटेबल गर्मियों में बहुत अच्छी तरह विकसित होती है, जिनमें खीरा, कद्दू, स्क्वैश, तरबूज, खरबूज इत्यादि शामिल हैं।

कद्दू वर्गीय सब्जियां:

भिंडी जिसे ओकरा के नाम से भी जाना जाता है इसे मार्च-अप्रैल माह में घर पर गमले या ग्रो बैग में लगाया जा सकता है।

भिंडी – Okra

धनिया कम रखरखाव वाला पौधा है इसे आप मार्च-अप्रैल के महीने में अपने घर के गार्डन में लगा सकते हैं।

धनिया – Coriander

बैंगन एक सब्जी है जिसे हर घर में अलग-अलग तरह से पकाया जाता है, इसका स्वाद बहुत अच्छा होता है।

बैंगन – Brinjal:

खीरा गर्मियों के मौसम में अच्छी तरह ग्रो करता है, इसलिए इसे आप अपने घर के गार्डन में बिना किसी परेशानी के मार्च-अप्रैल में लगा सकते हैं।

खीरा – Cucumber