कड़ी धूप में भी पौधे रहेंगे हरे, अपने घर के गार्डन में लगाएं ये 5 सदाबहार पौधे!

www.organicbazar.net

खैर, अब गर्मियां आ गई हैं और जिसमें हमें तेज धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ता है।

अब जब ये गर्मी हमें परेशान करती है तो ये आपके पौधों तक भी पहुंचती होगी, क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है?

ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि इस दौरान आप अपने पौधों का खास ख्याल रखें ताकि वे स्वस्थ रहें।

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह रोजाना अपने पौधों की देखभाल कर सकें।

ऐसे में आपको बगीचे में ऐसे पौधों को जगह देनी चाहिए जो इन गर्मियों की कड़ी धूप को सहन कर सकें, तो हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

यदि आप एक ऐसे पौधे की तलाश में हैं जो गर्मियों में अपनी हरी-भरी पत्तियों से आपको खुश कर दे, तो आपको फ़िकस माइक्रोकार्पा जरूर लाना चाहिए।

फिकस माइक्रोकार्पा

गर्मियों में कई लोग कई दिनों तक पौधे को पानी देना भूल जाते हैं, ऐसे में आपको छोटे पत्तों वाला यह खूबसूरत जेड पौधा घर में रखना चाहिए।

जेड प्लांट:

अगर किसी पौधे में पूरे गर्मी के मौसम में हरा-भरा रहने की क्षमता है तो वह है लेमन साइट्रस जो बेहद खूबसूरत होता है।

लेमन साइट्रस:

अगर आप अपनी बालकनी की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं और ऐसे पौधे लगाना चाहते हैं जो तेज गर्मी सहन कर सकें तो वीपिंग फिग जरूर लगाएं।

वीपिंग फिग:

गर्मियों में आपको सिंबल ऑफ प्रोटेक्शन को लगाना चाहिए अरे अरे कंफ्यूज न हो मेरा मतलब है की क्रिसमस ट्री से जिसे मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। 

क्रिसमस ट्री