www.organicbazar.net

Om Thakur

ये टॉप-10 गार्डनिंग टूल्स आपके पास होना ही चाहिए !

अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं और अपने गार्डन में नए-नए पौधे लगाना चाहते हैं, तो इन पौधों की देखभाल एवं रखरखाव के लिए कुछ टूल्स की आवश्यकता अवश्य होगी। जिससे प्लांट्स को लम्बे समय तक हरा-भरा एवं स्वस्थ रखा जा सके।

गार्डनिंग टूल्स अर्थात बागवानी उपकरण के उपयोग से आप अपने गार्डन में पेड़-पौधे लगाने सम्बन्धी सारे काम आसानी से कर सकते हैं। इस स्टोरी में हम जानेंगे कुछ ऐसे ही टॉप 10 गार्डनिंग टूल्स के विषय:

गार्डनिंग ग्लव्स 

आवश्यक गार्डन टूल्स में सर्वप्रथम ग्लव्स को शामिल किया जाता है, क्योंकि गार्डन में काम करते समय दस्ताने (ग्लव्स) पहनना सुरक्षा के लिहाज से अच्छा होता है।

हैंड ट्रॉवेल

हैंड ट्रावेल का उपयोग आप गार्डनिंग में पौधे लगाने के लिए मिट्टी की खुदाई करने, गमले में मिट्टी भरने, मिट्टी से खरपतवार निकालने इत्यादि आवश्यक कार्यो के लिए कर सकते हैं।

गार्डन फोर्क

गार्डन फोर्क को बगीचे का कांटा या स्पैडिंग कांटा भी कहा जाता है, इसका इस्तेमाल मिट्टी की खुदाई, मिट्टी को खरोंचने, पलटने व कुदाल के समान ही मिट्टी को ढीला करने और पंक्तियां बनाने के लिए किया जाता है।

हैण्ड कल्टीवेटर 3 फिंगर

मिट्टी की गुड़ाई करने के लिए कल्टीवेटर 3 फिंगर टूल्स सबसे बेस्ट गार्डनिंग टूल्स है जो गुड़ाई के साथ साथ मिट्टी से खरपतवारों की जड़ें निकालने के लिए भी काम में लाया जाता है, यह उपकरण मिट्टी को तोड़कर पतला करने के लिए भी उपयोगी है।

हैंड वीडर

यह गार्डन में मिट्टी से खरपतवार (weed) अलग करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसकी मदद से आप अपने गार्डन में या गमले की मिट्टी में, पौधों की जड़ों को बगैर निकसान पहुंचाए इनके आस-पास उगे हुए खरपतवारों को आसानी से हटा सकते हैं।

वाटरिंग केन

अगर आप गार्डन में लगे हुए पौधों को तेज धार से पानी देते हैं तो यह पौधों की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसीलिए पौधों को पानी देने के लिए वाटरिंग केन का उपयोग एक अच्छा विकल्प है। इसकी मदद से गार्डन में पौधों को एकसमान रूप से पानी दिया जाता है।

हाई प्रेशर गार्डन स्प्रे पम्प

इसका इस्तेमाल पौधों में कीटनाशकों का छिड़काव करने  पत्तियों पर लगे हुए हल्के कीट संक्रमण हटाने के लिए तथा मिट्टी में नमीं बनाने के लिए, पानी का छिड़काव करने में किया जाता है।

प्रूनर्स

प्रूनर्स का उपयोग पौधों की कटाई-छंटाई करने के लिए किया जाता है, इसे सेकेटर्स (secateurs) के नाम से भी जाना जाता है। मार्केट में कई प्रकार के प्रूनर्स पौधों की अलग-अलग प्रकार की शाखाओं को काटने के लिए उपलब्ध हैं।

प्रूनिंग सॉ ( Pruning saw)

प्रूनिंग सॉ या प्रूनिंग आरी का उपयोग झाड़ियों और पेड़ों को ट्रिम करने के लिए किया जाता है। 

ड्रिप इरीगेशन किट

फसलों को उगाने के लिए ड्रिप सिंचाई सबसे एफ़ीसिएंट वाटर और न्यूट्रिएंट वितरण प्रणाली है। यह पानी को सीधे पौधे की जड़ो तक सही मात्रा में एवं सही समय पर पहुँचाता है, इसलिए प्रत्येक पौधे को बराबर मात्रा में पानी  मिलता रहता है।