www.organicbazar.net
Om Thakur
नींबू के पौधे रसदार व अच्छी खुशबू वाले विटामिन C से भरपूर फलों का उत्पादन करते हैं, जिसमें कई औषधीय गुण होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। इस स्टोरी में हम जानेंगे नींबू को घर पर गमले में आसानी से कैसे ग्रो कर सकते हैं:
नींबू उगाने की सामग्री !
उत्तम किस्म के बीज या कलम (कटिंग)
गमला या ग्रो बैग
आर्गेनिक खाद
पानी
मिट्टी
गमला या ग्रो बैग में मिट्टी लें
आप नींबू को 15 x 12, 15 x 15 या 24 x 24 इंच या अपनी सुविधा के अनुसार गमले या ग्रो बैग को चुन सकते हैं। गमले में उपयोगी मिट्टी भरें। आप इसमें मिट्टी भरकर, नमी के लिए पानी का छिडकाव करें।
बीज या कलम
ग्रो बैग या गमले की मिट्टी में नींबू (लेमन) लगाने के मुख्य रूप से 3 तरीके हैं। आइये जानते हैं गमले में नींबू लगाने की विधि के बारे में।
बीज से नींबू उगाना
तैयार किए हुए पौधों से
कलम/कटिंग से
अंकुरण
जब तक बीज अंकुरित न हो मिट्टी में नमीं बनाएं रखें। जब पौधे 5-6 इंच बड़े हो जाएं तो पौधे को सावधानीपूर्वक निकालकर किसी बड़े गमले में लगा दें।
आवश्यक पानी
तेजी से ग्रो करने के लिए नींबू के पौधे को पर्याप्त मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। नींबू के पौधे की मिट्टी को सूखने न दें।
आवश्यक खाद
सभी साइट्रस प्लांट्स को तेजी से बढ़ने तथा अच्छे फलों व फूलों की उपज के लिए भारी मात्रा में पोषक पदार्थों की जरूरत होती है। आप पौधे की वृद्धि के लिए जैविक खाद जैसे वर्मीकम्पोस्ट, रॉक फास्फेट, नीम केक और मस्टर्ड केक आदि का उपयोग कर सकते हैं।
उचित धूप
नींबू के पौधे गर्म वातावरण में तेजी से बढ़ते हैं। धूप के अभाव में नींबू के पौधे की ग्रोथ धीमी हो जाती है तथा कई बार फलों व फूलों के गिरने की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। नींबू के पौधे की ग्रोथ के लिए प्रतिदिन लगभग 6-8 घंटे की धूप आवश्यक होती है।
कीटों से बचाव
गमले में लगे निम्बू के पौधे में कई तरह के कीट लग जाते हैं। नींबू को इन कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए आप पौधों पर कीटनाशक साबुन, पेस्टीसाइड तथा नीम तेल (Neem oil) का छिड़काव कर सकते हैं।
घर पर गार्डन में लगे नींबू के पौधे की बार-बार कटाई-छंटाई नहीं करनी चाहिए, ऐसा होने पर आपके पौधे की वृद्धि रुक सकती है। इसलिए अपने नींबू के पौधे की बार-बार छटाई करने से बचें।
अगर आप गार्डन या गमले में बीज से नींबू लगाते हैं तो 3 से 4 साल में एवं कटिंग या पौधे से 2 से 3 साल में नींबू हार्वेस्ट कर सकते हैं