इस तरह से गमले में उगाएं अनार, पूरी प्रक्रिया है बेहद आसान!

www.organicbazar.net

क्या आपको भी गमले में यह लाल मोती जैसे सुन्दर दानों वाला फल "अनार" लगाना मुश्किल लगता है। अनार न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि यह एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और विटामिन का खजाना है।

आप अनार को आसानी से छोटी जगह में भी उगा सकते है बस इन बातों का ध्यान जरूर रखें। 

कैसे उगाएं अनार:

वैसे तो आप अनार के पौधे को बीज से उगा सकते हैं, लेकिन हेल्दी सैपलिंग के जरिए उगाना बेहतर होगा।

1

 ड्रेनेज वाले गमले यूज़ करें: 

पौधा लगाने लिए एक उचित साइज का गमला। चूंकि अनार की जड़ काफी गहरी और अधिक फैलती हैं, अतः आप इसे उगाने के लिए 24 x 24 इंच (W x H) का ड्रेनेज होल्स युक्त गमला या ग्रो बैग खरीदें।

2

सही पॉटिंग मिक्स चुनें:

पौधे को लगाने के लिए आपको सामान्य मिट्टी में कोकोपीट, वर्मीकम्पोस्ट, और गोबर की खाद जरूर मिलाना चाहिए।

3

 गमले में मिट्टी भरने के तरीक़े:

गमले में मिट्टी भरने से पहले सूखी पत्तियों की एक परत बिछा दें, फिर पॉटिंग मिक्स की ऐसी तीन परतें बना लें।

4

रोशनी का रखें ख़्याल:

किसी भी फलदार पेड़ को बढ़ने के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत होती है, इसलिए पौधे को धूप वाली जगह पर रखें।

5

पानी और खाद:

अनार का पौधा लगाने के बाद उसे दिन में एक बार पानी दें और महीने में एक या दो बार वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद डालें। 

6

कीड़ों से बचाव:

अक्सर देखा जाता है कि अनार के पौधों पर कीटों का प्रकोप अधिक होता है। कीटों के हमले से बचाने के लिए नीम के तेल को पानी में मिलाकर पौधे पर स्प्रे करें।

7

 प्रूनिंग का रखें ध्यान:

गमलों या ड्रमों में उगाए गए पौधे बहुत बड़े न हो जाएं, इसके लिए छंटाई करते रहना चाहिए। अनार के पौधे पांच या छह महीने में ही फल देने लगते हैं।

8

उम्र और परिपक्वता

ऐसा भी हो सकता है कि आपका अनार का पेड़ अभी फल देने के लिए पर्याप्त परिपक्व न हो। अनार के पेड़ को फल देने में लगभग 3 से 5 वर्ष लग सकते हैं।

9