गार्डन में रंग-बिरंगे पक्षियों को कैसे आकर्षित करें!

www.organicbazar.net

गार्डन में सुबह-सुबह चिड़ियों के चहकने की आवाज सुनने से अच्छी सुबह कोई और हो ही नहीं सकती है। यह आवाज हमें खुशनुमा और हर सुबह की एक नई शुरूआत का अनुभव कराती है।

रंग-बिरंगे पक्षियों की न सिर्फ आवाज, बल्कि इनका पेड़ पौधों पर इधर-उधर बैठना हमें नेचर से जुड़े रहने का एहसास कराता है।और पॉलिनेशन में मदद भी करते हैं।

देशी पौधे न केवल आपके गार्डन की प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाते हैं, बल्कि पक्षियों के लिए भोजन, आश्रय और घोंसले बनाने के लिए स्थान भी प्रदान करते हैं। 

गार्डन में देशी पौधे लगाएं

अगर आप चाहते हैं कि आपके गार्डन में पक्षी आयें, तो केमिकल युक्त कीटनाशकों और खरपतवारनाशी का उपयोग न करें।

केमिकल फ्री चीजों

आमतौर पर पक्षी उस स्थान पर रहना पसंद करते हैं, जहाँ उसके रहने की उचित व्यवस्था हो, इसलिए अपने गार्डन में छोटे पक्षियों के लिए घोंसला या पक्षीघर बनाएं।

आवास बनाएं

कुछ पौधे जैसे गुलाब, हिबिस्कस, आइवी, सूरजमुखी और हनीसकल आदि पक्षियों के पसंदीदा होते हैं। इन पौधों पर बैठकर वह अपना समय बिताना पसंद करते हैं।

पसंदीदा पौधे लगाएं

आमतौर पर पक्षी फलदार और झाड़ीदार पौधों पर आकर बैठना पसंद करते हैं। गार्डन के गमलों में कुछ फल के पौधे जैसे स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, अमरूद, अनार आदि को लगाएं।

फलदार पौधे लगाएं

आमतौर पर पक्षियों के लिए जितना जरूरी खाना और रहना होता है, इससे कहीं ज्यादा जरूरी उनके लिए पानी होता है।

पानी की व्यवस्था करें