मिनटों में कंट्रोल होगी डायबिटीज की बीमारी, घर में जरूर लगाएं ये 5 हर्बल पौधे!

www.organicbazar.net

आजकल के समय में हर तीसरा व्यक्ति शुगर (मधुमेह) की समस्या से परेशान है।

इस बीमारी को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के औषधीय उपायों को अपनाते हैं।

क्या आप जानते है शुगर ले लिए औषधीय गुणों से भरपूर कुछ पौधों की पत्तियों, फलों तथा फूलों का सेवन,भी लाभकारी होता हैं।

इन हर्बल प्लांट्स की खास बात यह है, कि आप इन्हें अपने टेरेस या घर पर गमलों में आसानी से लगा सकते हैं।

इंसुलिन का पौधा, एक बहुत ही फायदेमंद हर्बल प्लांट है जिसकी पत्तियों से शुगर लेवल को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। 

इंसुलिन प्लांट – Insulin Plant

स्‍टीविया प्‍लांट भी शुगर या मधुमेह को कंट्रोल करने वाले पौधों में से एक है,इसकी पत्तियों में मीठा स्वाद होता है।

स्टीविया प्लांट – Stevia

इन गूदेदार पत्तियों का स्वाद बहुत ही कड़वा होता हैं, लेकिन यह शुगर लेवल को कम करने में उपयोगी हैं। 

एलोवेरा प्लांट – Aloe Vera

रसभरी ब्लड शुगर कम करने वाला पौधा है, इस पौधे के पीले रंग के फल चेरी टमाटर की तरह दिखते हैं।

रसभरी - Rasbhari

शुगर लेवल को कम करने के लिए आप आंवले के पौधे को भी घर पर लगा सकते हैं।

आंवला का पौधा – Gooseberry