www.organicbazar.net
नर्सरी के पौधों में हमेशा खिले खिले फूल देखने को मिलते है और उनकी ग्रोथ भी अच्छी होती है।
लेकिन जब हम इन पौधों को अपने घर पर लाकर लगाते है तो इनकी ग्रोथ और फ्लॉवरिंग दोनों प्रभावित हो जाती है।
ऐसे में हमारे दिमाग में यह बात आती है कि क्या नर्सरी वाले अपने पौधों में कोई सीक्रेट खाद का उपयोग करते है।
क्या आप भी जानना चाहते है कि आखिर नर्सरी वाले अपने पौधों की देखभाल करने के लिए कौन से सीक्रेट खाद का उपयोग करते है।
मस्टर्ड केक फर्टिलाइजर (सरसों की खली) एक जैविक खाद पदार्थ है जिसे नर्सरी वाले अपने पौधों में उपयोग करते है।
नर्सरी में उपयोग होने वाली सीक्रेट खाद की सूची में शामिल वर्मीकम्पोस्ट एक बेहद उपयोगी जैविक खाद है, जो पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
नर्सरी में उपयोग होने वाली सीक्रेट खाद में प्लांट ग्रोथ प्रमोटर एक प्रमुख खाद है, जिसका उपयोग नर्सरी के पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए किया जाता है।
नर्सरी वाले पौधों की ग्रोथ के लिए नीम केक फर्टिलाइजर का उपयोग करते है। नीम केक पाउडर एक होममेड पेस्टीसाइड है।
नर्सरी के पौधों पर उपयोग किए जाने वाली सीक्रेट खाद में समुद्री शैवाल सांद्रित खाद भी शामिल है।
गोबर की खाद पौधों में डालने के लिए बेहद उपयोगी होती है जिसका इस्तेमाल नर्सरी वाले अक्सर अपने पौधों में करते है।
गार्डन के पौधों को हरा भरा बनाएं रखने के लिए नर्सरी वाले एप्सम साल्ट फर्टिलाइजर का उपयोग करते है।
नर्सरी वाले रॉक डस्ट या रॉक फॉस्फेट जैविक खाद का उपयोग आमतौर पर अपनी नर्सरी के पौधों को पोषक तत्व प्रदान करने के लिए करते है।