www.organicbazar.net
यदि आप बिना मेहनत के उगाई जाने वाली सब्जी की तलास कर रहें तो अपने गार्डन में मिर्च उगा सकते हैं।
टमाटर कम मेहनत में उगने वाली सब्जी है, इसके लिए आप बड़ा गमला चुनें और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में टमाटर के पौधे या बीज को रोपित कर दें।
अपने घर की छत पर या बालकनी में कम मेहनत वाली सब्जी उगाना चाहते हैं तो आप पालक उगा सकते हैं। पालक एक पौष्टिक पत्तेदार साग है।
धनिया बिना मेहनत के उगने वाली सब्जी हैं। धनिया को कम मेहनत में उगने के लिए आप 24×6 साइज के ग्रो बैग में पॉटिंग मिक्स भरकर आसानी से उगा सकते हैं।
लौकी एक पौष्टिक सब्जी है, जिसे उगाना बेहद सस्ता होता है। आप लौकी को ग्रो बैग में टेरेस गार्डन में आसानी से उगा सकते हैं।
मेथी के पत्ते,के स्वाद की वजह से भारतीय व्यंजनों में एक लोकप्रिय स्थान रखती है। इसे आप कम देखभाल के साथ गार्डन के गमले में आसानी से उगाया जा सकता है।
बिना मेहनत के आप खीरा या ककड़ी को आसानी से उगा सकते हैं। बता दें कि खीरा एक बेलनुमा पौधा है जो जाली या तार की मदद से ऊपर की ओर चढ़ता है।
मूली एक जड़ वाली सब्जी है, जो बेहद ही स्वादिष्ट होती है और घर में आसानी से उगाई जा सकती है। मूली कम मेहनत में उगने वाली सब्जी हैं।
मूली एक जड़ वाली सब्जी है, जो बेहद ही स्वादिष्ट होती है और घर में आसानी से उगाई जा सकती है। मूली कम मेहनत में उगने वाली सब्जी हैं।