www.organicbazar.net
टेरेस गार्डन में लगे पौधे अक्सर तेज धूप से झुलस जाते हैं और इस वजह से उनकी पूरी ग्रोथ प्रभावित हो जाती हैं।
गर्मी के मौसम में सनबर्न पौधों में होने वाली एक आम समस्या होती है, जिससे पौधे झुलसना शुरू हो जाते हैं।
लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नही है आप धूप में झुलसे पौधों का इलाजबेहद आसानी से कर सकते है।
सनबर्न से पीड़ित पौधों का तेजी से इलाज करने के लिए आप इन्हें छांव वाले स्थान पर रख दें।
पौधों को छाया प्रदान करें:
धूप से जले हुए पौधे अधिक संवेदनशील होते हैं, इसलिए पौधों को पर्याप्त पानी देना बहुत जरूरी होता है।
नियमित पानी डालकर:
धूप से झुलसा हुआ पौधा बेजान और पत्तियां सूखने लगती है। इसलिए आप धूप में झुलसी हुई क्षतिग्रस पत्तियों को प्रूनिंग करके हटा दें।
प्रूनिंग करके:
गार्डन के मरते हुए पौधों का इलाज करके इन्हें बचाना चाहते हैं, तो ऐसे पौधों के चारो ओर मल्चिंग कर दें।
मल्चिंग करें:
जब आपके पौधे बहुत ज्यादा धूप से झुलस जाते है, तो उन्हें बचाने के लिए आपको इनमें खाद डालने से परहेज करना चाहिए।
खाद ना डाले:
धूप से झुलसे हुए पौधे पर कड़ी नजर बनाएं रखें और उनकी ग्रोथ कैसी हो रही है इसका भी ख्याल रखें।
निगरानी करे और धैर्य रखे