www.organicbazar.net
रूफटॉप गार्डन बनाकर आप अपने घर की छत पर ही गार्डनिंग का आनंद ले सकते है।
बता दें कि रूफटॉप गार्डनिंग में आप अलग-अलग साइज के ग्रो बैग, कंटेनर और गमलों का उपयोग पौधे लगाने के लिए कर सकते है।
इन कंटेनरों में आप तरह-तरह के फल, फूल, सब्जी और जड़ी बूटी वाले पौधे बेहद आसानी से उगा सकते है।
अपने रूफटॉप गार्डन में आप पुदीना, तुलसी, धनिया और करी पत्ता जैसी जड़ी-बूटियाँ बहुत आसानी से उगा सकते है।
जड़ी-बूटियां लगाएं
यदि आपके रूफटॉप गार्डन में पर्याप्त जगह है तो आप छोटे साइज के फल वाले पौधे लगा सकते है।
लगाएं ड्वार्फ फल
बाजार में मिलने वाली कैमिकल्स युक्त सब्जियों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका अपने रूफटॉप गार्डन में सब्जी लगाना है।
सब्जी उगाना बेहद आसान
एलोवेरा, जेड प्लांट (क्रसुला ओवाटा), और एचेवेरिया किस्म के रसीले पौधे आप अपने रूफटॉप गार्डन में लगा सकते है।
रसीला पौधा लगाएं:
रूफटॉप गार्डन में आप सजावटी घास उगा सकते है, जिससे आपका गार्डन खूबसूरत और हरा भरा दिखाई दें।
सजावटी घास और पौधे:
आप अपने रूफटॉप गार्डन में कॉसमॉस, गेलार्डिया, गोम्फ्रेना, जीनिया, नैस्टर्टियम, बालसम, वर्बेना, सूरजमुखी और सेलोसिया जैसे फूल वाले पौधे लगा सकते है।
लगाएं ये फूल:
बता दें कि देशी पौधों के विकल्पों में आप नीम, तुलसी, और भारतीय एलो (एलोवेरा) आदि को शामिल कर सकते है।
देशी पौधे लगाएं: